डाढ़ा में पिछले दो माह से नहीं है बिजलीजल गया है ट्रांसफॉर्मरदो दिनों में समस्या के समाधान का आश्वासनफोटो : 27 बांका 15, 16 : हंगामा करते ग्रामीण , जिलाध्यक्ष अनिल सिंह बांका. जिला मुख्यालय से महज कुछ किलो मीटर की दूरी पर बसे डाढ़ा गांव में पिछले दो माह से बिजली नहीं है. करीब तीन हजार की आबादी वाला यह गांव बगैर बिजली के कठिनाईयों का सामना कर रहा है. रोशनी के लिए अब भी लालटेन का सहारा लेना पड़ता है. मोबाइल भाड़े पर चार्ज कराना पड़ रहा है. बच्चों को पढ़ाई में परेशानी हो रही है. पिछले दिनों करीब 16 घंटा बिजली रह रही है. इससे लोगों को बिजली की आदत सी हो गयी थी. ऐसे में बिजली का न होना लोगों को अौर भी परेशान कर रहा है. कहते हैं भाजपा जिलाध्यक्षअगर तीन दिनों के अंदर बिजली नहीं आती है, तो इस गांव के लोग आंदोलन के लिए सड़कों पर उतर जायेंगे. ऐसे में अगर कोई समस्या है तो उसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेवार होगा. अनिल सिंह, ग्रामीण सह भाजपा जिलाध्यक्षकहते हैं अधिकारी 15 दिनों से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है. लेकिन इसकी सूचना हमें आज मिली है. दो दिनों में समस्या का समाधान कर लिया जायेगा. बीके चौधरी, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, बांका
BREAKING NEWS
डाढ़ा में पिछले दो माह से नहीं है बिजली
डाढ़ा में पिछले दो माह से नहीं है बिजलीजल गया है ट्रांसफॉर्मरदो दिनों में समस्या के समाधान का आश्वासनफोटो : 27 बांका 15, 16 : हंगामा करते ग्रामीण , जिलाध्यक्ष अनिल सिंह बांका. जिला मुख्यालय से महज कुछ किलो मीटर की दूरी पर बसे डाढ़ा गांव में पिछले दो माह से बिजली नहीं है. करीब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement