सरकट डेम की नहर होगी जल्द चालू : गिरिधारी नाढ़ा पहाड़ को पर्यटक स्थल घोषित करने की रखेंगे मांगफोटो 27 बांका 9 विधायक को माला पहनाते कार्यकर्ता बांका. बेलहर के नवनिर्वाचित जदयू विधायक गिरिधारी यादव के स्वागत में शुक्रवार को अभिनंदन समारोह सह सभा आयोजित की गयी. यह समारोह फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत केड़िया विद्यालय के प्रांगण में हुआ. लोगों ने विधायक को माला पहना कर जीत की बधाई भी दी. विधायक ने कहा कि दूसरी बार आपने सेवा करने का मौका दिया है. उन्होंने क्षेत्र में पेयजल दूर करने के लिए सभी जगह चापानल लगाने की बात कही. साथ ही सरकट डेम का नहर चालू करने का जल्द भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि शहीद महेंद्र गोप की शरण स्थली नाढ़ा पहाड को पर्यटक स्थल घोषित किये जाने की मांग पर्यटन मंत्री से करेंगे. ताकि जिले में इस पहाड़ को भी एक पहचान मिल सके. पूर्व जिप सदस्य कमलाकांत यादव ने क्षेत्र के विकास में सबसे सहयोग की अपील की. पंसस मुकेश यादव पिछड़े भितिया पंचायत पर विशेष ध्यान देने की मांग की. मौके पर स्वामीशरण वर्णवाल, कैलाश यादव, गणेश हेंब्रम, जय राम मरांडी, शैलजानंद पांडेय, मुखिया सुफल मरांडी, जय कुमार यादव, जितेंद्र जूनियर, संजय कुमार , राजकुमार दास, रामावतार यादव आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सरकट डेम की नहर होगी जल्द चालू : गिरिधारी
सरकट डेम की नहर होगी जल्द चालू : गिरिधारी नाढ़ा पहाड़ को पर्यटक स्थल घोषित करने की रखेंगे मांगफोटो 27 बांका 9 विधायक को माला पहनाते कार्यकर्ता बांका. बेलहर के नवनिर्वाचित जदयू विधायक गिरिधारी यादव के स्वागत में शुक्रवार को अभिनंदन समारोह सह सभा आयोजित की गयी. यह समारोह फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत केड़िया विद्यालय के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement