27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत बिजली बिल से उपभोक्ता परेशान

गलत बिजली बिल से उपभोक्ता परेशान शंभुगंज. बिजली विभाग की मनमानी से उपभोक्ता परेशान हैं. उपभोक्ताअों को गलत बिल भेजना, प्रत्येक माह मीटर रिडिंग नहीं होने से लोग परेशान हैं. बिल सुधार के लिए काफी मशक्कत करनी होती है. प्रखंड क्षेत्र के करसोप गांव के बिजली उपभोक्ता गुदो ठाकुर, पिता सुशील ठाकुर ने बिजली विभाग […]

गलत बिजली बिल से उपभोक्ता परेशान शंभुगंज. बिजली विभाग की मनमानी से उपभोक्ता परेशान हैं. उपभोक्ताअों को गलत बिल भेजना, प्रत्येक माह मीटर रिडिंग नहीं होने से लोग परेशान हैं. बिल सुधार के लिए काफी मशक्कत करनी होती है. प्रखंड क्षेत्र के करसोप गांव के बिजली उपभोक्ता गुदो ठाकुर, पिता सुशील ठाकुर ने बिजली विभाग पर गलत बिल देने का आरोप लगाया. कनीय अभियंता बिजली विभाग शंभुगंज को आवेदन दिया है. गुदो ने अपने आवेदन में लिखा है कि हम गरीब नाई जाति के हैं. प्रत्येक महीने बिजली बिल जमा करते हैं. तब भी विद्युत वितरण अवर प्रमंडल अमरपुर द्वारा 111231 रुपया का बिल भेज दिया गया है. इनका उपभोक्ता का आईडी नंबर 26988/केआरएसपी/डीएस/199 है. विपत्र आईडी नंबर 201510-23223, विपत्र माह 10/15 है. उन्होंने बिजली बिल नहीं सुधारने की शिकायत की. वहीं बिजली विभाग शंभुगंज के कनीय अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि बिल का सुधार जल्द ही कर दिया जायेगा. इसकी जानकारी आवेदन की प्रतिलिपि देकर दी गयी है. —————सामाजिक कार्यकर्ता का निधन शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के भलुआ निवासी अविनाश कुमार राय (66 वर्ष) की मौत गुरुवार रात हो गयी. खबर सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. अविनाश जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रगतिशील किसान थे. वे केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार के संबंधी थे. उनकी मौत पर प्रखंड प्रमुख नीतू सिंह, सुमन कुमार सुमन, गोपाल प्रसाद सिंह, अनिमेश कुमार राय, पंकज कुमार शर्मा, धनंजय चौधरी, पारस मंडल आदि ने दु:ख प्रकट किया. ————–प्रेरक की बैठक आयोजित शंभुगंज. प्रखंड लोक शिक्षा समिति कार्यालय शंभुगंज में शुक्रवार को सभी पंचायतों के प्रेरक की बैठक प्रखंड समन्वयक विनोद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में एमपीआर, वित्तीय, भौतिक, उपयोगिता प्रमाण पत्र आदि पर चर्चा की गयी. मौके पर अमित कुमार रजक, सुमन कुमारी, श्वेता कुमारी शर्मा, दिवाकर कुमार यादव, अजय प्रसाद सिंह, अनिल कुमार दास आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें