सब मिलकर सुंदर बेलहर का करें निर्माण : गिरिधारी – सूइया में नागरिक अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजनफोटो 26 बीएएन 63 बेलहर विधायक का स्वागत करते लोगप्रतिनिधि, चांदन/कटोरिया मेरी यह जीत जनता की जीत है़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व लालाू प्रसाद की जीत है़ बेलहर की जनता ने जो सम्मान देने का काम किया है, उससे विकास की गाड़ी को निरंतर बढ़ाने का काम करेंगे़ क्षेत्र के सभी नेता व कार्यकर्ता भी मिलकर सुंदर बेलहर का निर्माण करने में सहयोग करें. उक्त बातें पूर्व सांसद सह बेलहर के जदयू विधायक गिरिधारी यादव ने गुरूवार को सूइया हाई स्कूल परिसर में आयोजित भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही़ उन्होंने कहा कि सूइया को प्रखंड बनाने का मामला सरकार के अधीन है़ मौका मिलते ही इस मामले को सदन में उठाया जायेगा, ताकि इस पठारी क्षेत्र में विकास की गति को तेज किया जा सके़ प् रखंड प्रमुख पलटन यादव ने कहा कि जनता ने वोट देकर अपना काम कर दिया है, अब क्षेत्र का सर्वांगीण विकास विधायक की जिम्मेदारी है़ नागरिक अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डा नवाब अंसारी ने किया़ समरोह को पूर्व मुखिया चंद्रमोहन पांडेय, नारायण यादव, सुनील यादव, महादेव साह, लक्ष्मीकांत वर्णवाल, सपरंच कमाल, चंद्रदेव यादव, मुखिया भैरो मरीक, ब्रम्हानंद दास, पंसस राजेंद्र मिस्त्री, हरि यादव, दीपलाल यादव, मौलाना अब्बास, फारूक अंसारी, कयूम अंसारी, पूर्व सरपंच युसुफ अंसारी, जमाल उद्यीन अंसारी, आदिल हुसैन आदि ने भी संबोधित किया़ इस मौके पर महागठबंधन के कार्यकर्ता सुनील यादव, सुरेंद्र यादव, संजय ठाकुर, महेंद्र यादव, जयदेव मुर्मू, प्रदीप सिंह, प्रमोद यादव, भीमलाल यादव, अशोक टुडु, दिलीप यादव, बासुकी शर्मा आदि मौजूद थे़
सब मिलकर सुंदर बेलहर का करें नर्मिाण : गिरिधारी
सब मिलकर सुंदर बेलहर का करें निर्माण : गिरिधारी – सूइया में नागरिक अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजनफोटो 26 बीएएन 63 बेलहर विधायक का स्वागत करते लोगप्रतिनिधि, चांदन/कटोरिया मेरी यह जीत जनता की जीत है़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व लालाू प्रसाद की जीत है़ बेलहर की जनता ने जो सम्मान देने का काम किया है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement