35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी गयी अष्टधातु की मूर्ति की बरामदगी की मांग

चोरी गयी अष्टधातु की मूर्ति की बरामदगी की मांगलगभग 45 लाख रुपये आंकी गयी है कीमतआजादी के समय ही बनारस से मंगायी गयी थी मूर्तिफोटो : 25 बांका 4 और 5: ठाकुरबाड़ी व मूर्ति का अमरपुर. आजादी के समय में ही कठैल गांव के नि:संतान दंपत्ति ने अष्टधातु की राधा व कृष्ण की मूर्ति की […]

चोरी गयी अष्टधातु की मूर्ति की बरामदगी की मांगलगभग 45 लाख रुपये आंकी गयी है कीमतआजादी के समय ही बनारस से मंगायी गयी थी मूर्तिफोटो : 25 बांका 4 और 5: ठाकुरबाड़ी व मूर्ति का अमरपुर. आजादी के समय में ही कठैल गांव के नि:संतान दंपत्ति ने अष्टधातु की राधा व कृष्ण की मूर्ति की स्थापना कर फूलवती ठाकुरबाड़ी का निर्माण कराया था. सोमवार रात चोरों ने इस मूर्ति की चोर कर ली. लोगों का कहना है कि मूर्ति 36 किलो वजन की थी. यह 1947 में बनारस से मंगायी गयी थी. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपये है. स्थानीय ग्रामीण रंजन कुमार सिंह, पंकज राजहंस, कृष्ण कुमार सिंह, दयानंद सिंह, निरज कुमार सिंह, श्यामानंद सिंह, विक्की सिंह आदि लोगों ने पुलिस से मूर्ति की जल्द बरामदगी की मांग की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. —————गौरीपुर नरसंहार के आरोपी गिरफ्तार फोटो: 25 बांका 6 : गिरफ्तार आरोपी विजय सिंह अमरपुर. पहाड़ों की तराई में बसे गांव गौरीपुर में 16 वर्ष पूर्व सात लोगों की हत्या गोली मार कर दी गयी थी. उस घटना के एक अभियुक्त कठैल गांव के विजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अमरपुर थाना क्षेत्र के इस पहले नरसंहार ने अपराधियों ने दिन के उजाले में ताबड़तोड़ गोलियों से लगभग सात लोगों की हत्या कर दी थी. इनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल थी. घटना के बाद गांव के अरविंद कापरी ने थाना के कांड संख्या 241/ 99 दिनांक 01 / 11 / 1999 को दर्ज प्राथमिकी में विजय सिंह के अलावे 35 लोगों को नामजद अभियुक्त व लगभग डेढ़ सौ आज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में कठैल गांव का आरोपी विजय सिंह अब तक फरार था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ माह पूर्व ज्येष्ठगौर नाथ के पास बालू संवेदक कैलू सिंह की हत्या के मामले में भी विजय सिंह को जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी ने अनुसंधान के दौरान अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया है. बालू बैरियर पर हुई गोलीबारी और हत्या में इसकी संलिप्ता की बात कही जा रही है. साथ ही पूर्व में भी विजय सिंह पर जिले के कई थानों में गोलीबारी, रंगदारी व अन्य मामला दर्ज है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के सभी मामले को खंगाला जा रहा है. फिलहाल साक्ष्य के अनुसार जेल भेज दिया गया है.————- पैक्स अध्यक्ष से मांगी 50 हजार रंगदारी अमरपुर. थाना क्षेत्र की शोभानपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष से गांव के ही एक युवक ने 50 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की है. किशनपुर गांव के पैक्स अध्यक्ष कामेश्वर मंडल ने थाना में दिये गये आवेदन में कहा है कि बुधवार की सुबह हम गांव में किसानों के यहां कृषि क्षेत्र का ब्योरा लेने गये थे. इसी दौरान गांव के चंद्रकिशोर मांझी के पुत्र वाल्मीकि मांझी ने मेरे साथ मारपीट की. साथ ही पहले पचास हजार रुपये की रंगदारी देने की मांग की. इनकार करने पर परिवार को जान से मार देने की धमकी दी. मोबाइल पर भी कई बार रंगदारी देने की मांग की गयी है. पुलिस आवेदन लेकर मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें