शंभुगंज. शंभुगंज पुलिस ने बैदपुर से चकरतनी जाने वाले सड़क पर झाड़ी में छुपा कर रखे 48 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया है. जबकि तस्कर का पता नहीं चल सका है. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बैदपुर से चकरतनी जाने वाली ग्रामीण सड़क के झाड़ी में दो कार्टून में शराब पड़ा हुआ है. सूचना पर पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल जवानों के साथ उक्त स्थान पर पहुंच कर कार्टून की जांच की तो उसमें से 48 बोतल 375 एमएल का शराब बरामद किया. जिसकी कुल मात्रा 18 लीटर है. थानाध्यक्ष मन्टू कुमार ने बताया कि होली के मौके पर थाना क्षेत्र में शराबियों और शराब विक्रेताओं पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. इसको लेकर ग्रामीण पुलिस को भी गांव-गांव में अलर्ट कर खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है