बांका. डीएम के निर्देश पर गुरुवार को विभिन्न पुलिस थाना द्वारा 20 कांड़ों में जब्त कुल 302.000 लीटर देसी व 2166.390 लीटर विदेशी शराब का विनिष्टिकरण किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि महेशाडीह स्थित कार्यालय परिसर में कुल 2468.390 लीटर शराब को नष्ट किया गया. जिसकी वीडियोग्राफी भी करायी गयी है. मौके पर उत्पाद अधीक्षक, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी, मुख्यालय डीएसपी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

