36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएलएम व विज्ञान मेला के प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

बांका : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान बांका के निर्देश पर मंगलवार को विभिन्न संकुल संसाधन केंद्रों में दो दिवसीय टीएलएम, टीएलई सह विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित हुई. संकुल संसाधन केंद्र राबुवि खमारी में संकुल समन्वयक कुंदन कुमार बिहारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुई. मौके पर मुख्य अतिथि डीईओ अहसन मौजूद […]

बांका : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान बांका के निर्देश पर मंगलवार को विभिन्न संकुल संसाधन केंद्रों में दो दिवसीय टीएलएम, टीएलई सह विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित हुई. संकुल संसाधन केंद्र राबुवि खमारी में संकुल समन्वयक कुंदन कुमार बिहारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुई.

मौके पर मुख्य अतिथि डीईओ अहसन मौजूद थे. मेला में विभिन्न विषयों से संबंधित टीएलई व टीएलएम में शिक्षकों व छात्रों के द्वारा प्रदर्शित आकर्षण का केंद्र बना रहा.
जिसमें निर्णायक की भूमिका में प्रमंडलीय साइंस फॉर सोसाईटी के समन्वयक दीपक कुमार व विज्ञान शिक्षक शंकर देव रहे. मुख्य अतिथि के द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. टीएलएम में सम्मानित होने वाले में प्रोमवि गोइकारा के शिक्षक निशिर कुमार सिंह, प्रो.म.वि.
सन्हौला के शिक्षक सुनील कुमार व न.प्रावि पिपरा के शिक्षिका अपराजिता कुमारी एवं विज्ञान प्रदर्शनी में कोरियंदा स्कूल के छात्र सुजल कुमार, सन्हौला के मुकेश कुमार व खमारी के शिवम कुमार का नाम शामिल है. इस मौके पर प्रधानाध्यापक ब्रजमोहन मंडल, विभा सिंह, मनोज कुमार, सुमन कुमार, पुष्पेंद्र चौधरी, कौशलेश कुमार, कौशल झा, संगीता कुमारी, नीतु कुमारी आदि मौजूद थे.
वहीं संकुल संसाधन केंद्र दुधारी में टीएलएम, टीएलई सह विज्ञान मेला संकुल संचालक पूनम की अध्यक्षता में आयोजित हुई. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में बीआरपी संजीव कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम में कुल 14 प्राथमिक व मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. जिसमें प्रो.म.वि. मड़पा के छात्र सुभाष कुमार प्रथम, प्रो.म.वि.
विषहरा के छात्रा गंगा मुस्कान कुमारी व तृतीय स्थान पर प्रो.म.वि. दुधारी के छात्रा निशु कुमारी रही. वही प्रतिभागी शिक्षक विश्वजीत कुमार प्राथमिक विद्यालय लीलागोड़ा प्रथम, बबीता कुमारी प्रोमवि विषहरा द्वितीय व तृतीय स्थान पर मदन कुमार प्रोमवि दुधारी रहे. कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक अमरेंद्र कुमार ने किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में गोविंद रजक, बिहारी पासवान, विजय कुमार सुमन, रमेश कुमार, मनोज ठाकुर, मुजप्फर मकबूल, असगर अली, अमरेंद्र कुमार, सुशीला कुमारी, सुरेंद्र कुमार, जय कृष्ण शर्मा, मुस्ताख रिजवी आदि का भरपूर सहयोग रहा. इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के शिक्षक व छात्र-छात्रा मौजूद थे. वहीं संकुल संसाधन केंद्र भदरार व रैनिया जोगडीहा में भी टीएलएम, टीएलई व विज्ञान मेला आयोजित की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें