कटोरिया : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के पिंड़रा गांव में श्रीमद्भावगत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के तीसरे दिन गुरुवार को प्रवचन करते हुए कथावाचक पंडित संजय शास्त्री ने कहा कि भगवान भक्त के वश में रहते हैं.
Advertisement
भक्ति में शक्ति हो, तो वश में रहते हैं भगवान
कटोरिया : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के पिंड़रा गांव में श्रीमद्भावगत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के तीसरे दिन गुरुवार को प्रवचन करते हुए कथावाचक पंडित संजय शास्त्री ने कहा कि भगवान भक्त के वश में रहते हैं. यदि भक्त की भक्ति में शक्ति हो, तो परमात्मा को भक्त की इच्छा पूरी करने के लिये विवश होना […]
यदि भक्त की भक्ति में शक्ति हो, तो परमात्मा को भक्त की इच्छा पूरी करने के लिये विवश होना पड़ता है. भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न अवतारों पर व्याख्यान को सुन कर सैकड़ों महिला-पुरूष श्रद्धालु भक्ति रूपी गंगोत्री में डुबकी लगाते रहे. कथावाचक ने प्रहलाद चरित्र के बारे में विस्तारपूर्वक बताया.
इस क्रम में कहा कि भगवान का नरसिंह रूप में लोहे के खंभे को फाड़ कर प्रगट होना यह बताता है कि भक्त प्रहलाद को विश्वास था कि मेरे भगवान इस लोहे के खंभे में भी हैं.
उस विश्वास को पूर्ण करने के लिये भगवान उसी रूप में प्रगट हुए. भगवान ने नरसिंह अवतार लेकर हिरण्यकश्यप का वध कर प्रहलाद के प्राणों की रक्षा की. इस प्रसंग में कथा मंच पर भगवान के नरसिंहावतार की झांकी देख श्रद्धालु भावविभोर हो गये.
कथा के अंत में आरती ‘श्री भागवत भगवान की है आरती, पापियों को पाप से है तारती’ का सामूहिक गायन भी हुआ. ज्ञात हो कि पिंड़रा गांव में श्रद्धालु यमुना प्रसाद यादव व उनकी धर्मपत्नी कलावती देवी एवं उगन यादव व उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी के संयुक्त प्रयास से श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण के प्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुति में वीणा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं.
जिसमें ऑर्गन पर अरूण कुमार, नाल पर सुमन व पैड पर अर्जुन संगत देते हैं. आयोजन को सफल बनाने में उपमुखिया विनोद यादव, दालो यादव, शालीग्राम यादव, कंचन यादव, गोपाल यादव, हुरो यादव, विशेश्वर यादव, अर्जुन यादव, हरेश यादव, भैरो यादव, पंकज यादव, तिलो यादव, हरि यादव, कामदेव यादव, रीतलाल यादव, घूरन यादव, मणि यादव आदि सहयोग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement