22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी इलाके में अब भी जल रही देसी शराब की भट्ठी

मदन कुमार, बांका : शराब बंदी अधिनियम लागू होने के बाद से विदेशी शराब अब बड़ी मुश्किल से मयस्सर हो पाती है. लिहाजा, विदेशी शराब की भूख देसी महुआ शराब से मिट रही है. जी हां, मौजूदा समय से आदिवासी व जंगली इलाके में अवैध रूप से महुआ शराब की भट्ठी खूब सुलग रही है. […]

मदन कुमार, बांका : शराब बंदी अधिनियम लागू होने के बाद से विदेशी शराब अब बड़ी मुश्किल से मयस्सर हो पाती है. लिहाजा, विदेशी शराब की भूख देसी महुआ शराब से मिट रही है. जी हां, मौजूदा समय से आदिवासी व जंगली इलाके में अवैध रूप से महुआ शराब की भट्ठी खूब सुलग रही है.

देसी भट्ठी से निर्मित शराब से पियक्कड़ों की नशे की भूख आसानी से मिट रही है. ताज्जूब की बात यह है कि पुलिस प्रशासन व उत्पाद विभाग इस पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं कर रही है. हालांकि, जनवरी से अबतक विभिन्न थाना क्षेत्र में 38 महुआ शराब की भट्टी ध्वस्त कर यंत्र जब्त कर लिया गया है.
परंतु इसकी संख्या पांच सौ के करीब है. जिसे चिनिह्त करने या कार्रवाई करने में विभाग पिछड़ सी गयी है. दरअसल, महुआ शराब की भट्टी सुलगने की गवाही छापेमारी के दौरान जब्त महुआ शराब ही दे रही है.
जानकारी के मुताबिक जब्त महुआ शराब जिले के आदिवासी इलाके से ही निर्मित है. प्रतिदिन शाम में अक्सर जंगली इलाके में शराबियों की महफिल भी जमती है. अब तो महुआ शराब की कीमत विदेशी शराब के सरीखे ही हो गयी है. एक बोतल महुआ शराब की कीमत सौ से दो सौ रुपये है.
शाम में अक्सर दो पहिया से लेकर चार चक्का वाहन शराब पीने के लिए आदिवासी क्षेत्र में प्रतिदिन नजर आ जाती है. ज्ञात हो कि जनवरी से अगस्त तक कार्रवाई के दौरान अवैध चुल्हाय शराब 900 लीटर, अवैध जावा महुआ 18.20 क्विंटल अवैध महुआ फूल 1.35 क्विंटल जब्त किये गये हैं. यह कार्रवाई इस बात को पुष्ट करती है कि महुआ शराब का बाजार तेवर में है.
महिला व्यवसायी हाट तक पहुंचा रही बोतल
कटोरिया सहित अन्य थाना क्षेत्र से सप्ताह भर के अंदर आधा दर्जन महिला शराब विक्रेता महुआ शराब के साथ गिरफ्तार हो चुकी है. सभी महिलाओं को जेल तक जाना पड़ गया है.
दरअसल, पुरुषवादी समाज महिला के हाथों शराब बिक्री करवा रहे हैं, ताकि पुलिस की नजर से बचा जा सका. हालांकि, पुलिस हाट सहित अन्य जगहों से महिला शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार कर रही है. ज्ञात हो कि जब से शराबबंदी लागू हुयी है, तब से अबतक तीन दर्जन से अधिक महिला शराब कारोबारी गिरफ्तार हो चुकी हैं.
जनवरी 2019 से अगस्त तक हुई कार्रवाई
कुल छापेमारी 1536
गिरफ्तारी व जेल 150
अवैध देसी शराब 178.300 लीटर
अवैध विदेशी शराब 948.295 लीटर
बीयर 60.800 लीटर
अवैध चुल्हाय शराब 900 लीटर
अवैध जावा महुआ 18.20 क्विंटल
अवैध महुआ फूल 1.35 क्विंटल
ताड़ी 30 लीटर
चार पहिया सात
तीन पहिया एक
दो पहिया 17
देसी व विदेशी शराब की ब्रिक्री व पीना कानूनन जुर्म है. इसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जहां तक महुआ शराब की बिक्री की बात है, इस बिंदु पर भी विभाग गंभीरता से कड़ी कार्रवाई कर रही है. जिसका अपेक्षित परिणाम भी मिल रहे हैं. विभाग के सभी अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में जाकर अवैध देसी भट्टी को ध्वस्त कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
अरुण कुमार मिश्रा, उत्पाद अधीक्षक, बांका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें