20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांका में दंपती की गला रेत कर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

बांका : बिहार के बांका जिला के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर की दूरी स्थित भतकुंडी गांव में शनिवार रात दिव्यांग शेखर चौधरी व उनकी पत्नी किरण देवी की हत्या धारदार हथियार से कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही सदर […]

बांका : बिहार के बांका जिला के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर की दूरी स्थित भतकुंडी गांव में शनिवार रात दिव्यांग शेखर चौधरी व उनकी पत्नी किरण देवी की हत्या धारदार हथियार से कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी और जांच शुरू कर दी. मृतक दंपती के पुत्र विनीत कुमार चौधरी ने पुलिस के सामने बयान दिया की जब वह घर आया तो उनकी मां की सांस चल रही थी. मां ने मरने से पहले बताया की उसके पिता व उसकी मां की हत्या गांव के ही भवानी ठाकुर, जटाशंकर चौधरी, बबन मिश्रा, भैरो ठाकुर व शिकनपुर के सुनील यादव ने मिल कर कर दी. यह हत्या जमीनी विवाद को लेकर की गयी. इस घटना से पुरे गांव में दहशत का माहौल कायम हो चुका है. परिजन के करुण चीत्कार रात के शांत वातावरण में गमगीन परछाई छोड़ रही थी.

भजन की आवाज के आड़ में रेत दिया गला
परिजनों के मुताबिक गांव में दुर्गा मंदिर है, जहां नवरात्रि को लेकर भजन कीर्तन हो रहा था. गांव के सभी घर के प्रायः सदस्य भजन संध्या में शामिल होने मंदिर गये थे. साथ ही मंदिर में भजन कीर्तन को लेकर जोर-जोर से आवाज हो रही थी, इसी आवाज की आड़ में अपराधी घर में घुस कर दंपती को मार दिया.

भजन कीर्तन के उपरांत जब मृतक दंपती का इकलौता पुत्र विनीत घर आया, तो उसका होश उड़ गया. माता पिता खून से लत-पथ बेसुध पड़े थे. पुत्र के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकठ्ठा हुए और इसकी सूचना थाना को दी. बताया जाता है की अपराधी पांच की संख्या में आये थे. वे तुरंत हत्या कर फरार हो गये. इस हड़बड़ी में अपराधी अपना चप्पल छोड़ गये. पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी में जुट गयी है.

हत्यारों ने कुछ दिन पूर्व दी थी धमकी
पूरा मामला 4 कट्ठा जमीन का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार गांव में ही स्थित उक्त 4 कट्ठा पर मृतक परिजनों के कब्जे में था. जिस पर गांव के ही जटाधारी चौधरी सहित अन्य ने कुछ दिन पूर्व मृतक परिवार को धमकी दी थी कि यह जमीन तुम्हें भोगने नहीं देंगे. मृतक परिवारजनों के अनुसार आरोपी ने जो कहा वह कर दिखाया. वहीं, इस संबंध में एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया है कि हत्या से जुड़े सभी अभियुक्तों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. घटना के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी तेज कर दी गयी है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel