कटोरिया (बांका) : कटोरिया थाना क्षेत्र की देवासी पंचायत अंतर्गत करडा गांव में बहसी दरिंदों ने सोमवार की देर रात घर में घुस कर तीन नाबालिग सगी बहनों से दुष्कर्म किया और फिर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी. दरिंदों ने बहनों के शरीर में रड भी घुसेड़ दिया. मृतक बच्चियों की उम्र क्रमश: 16वर्ष, 10वर्ष व 7वर्ष बतायी जा रही है.
Advertisement
बांका में रेप के बाद तीन नाबालिग बहनों की हत्या
कटोरिया (बांका) : कटोरिया थाना क्षेत्र की देवासी पंचायत अंतर्गत करडा गांव में बहसी दरिंदों ने सोमवार की देर रात घर में घुस कर तीन नाबालिग सगी बहनों से दुष्कर्म किया और फिर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी. दरिंदों ने बहनों के शरीर में रड भी घुसेड़ दिया. मृतक बच्चियों की उम्र क्रमश: 16वर्ष, 10वर्ष व […]
घटना के दौरान घर में सिर्फ तीनों बहनें ही सोयी थी. बताया जा रहा कि तीनों बहनों के पिता व भाई पश्चिम बंगाल के आसनसोल में मजदूरी करते हैं. घटना के दिन उनकी मां अपने पिता की बीमारी
बांका में रेप के…
की खबर सुन कर झारखंड स्थित अपने मायके जसीडीह गयी थी. रात में तीनों बहनें घर में अकेली सोयी हुई थी, जिसका फायदा उठा कर अभियुक्तों ने इस घटना को अंजाम दिया.
हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह कहा जा सकता है कि हत्या से पहले दुष्कर्म हुआ है या नहीं, लेकिन गांव के लोग व परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कह रहे हैं. लोगों का कहना है कि तीनों बहनों का शव खून से लथपथ व अर्द्धनग्न हालत में बरामद किया गया है. इसके साथ ही कई अन्य परिस्थितिजन्य तथ्य भी दुष्कर्म की पुष्टि करते हुए
दिख रहे हैं.
घटना की सूचना मिलते ही एसपी चंदन कुशवाहा पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका जतायी गयी है. तत्काल संदेह के आधार पर पड़ोस की एक महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. इससे पूछताछ की जा रही है. हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, डंडा व लोहे का एक सब्बल भी बरामद हुआ है. घटना की गहन जांच के लिए फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉयड टीम को भी बुलाया गया. बहनों की मां व उसके मौसा के बीच अवैध संबंध भी इस घटना का कारण माना जा रहा है. पुलिस को बताया गया है कि मौसा के पुत्र हमेशा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते थे. उधर घटना को लेकर मृतका की मां ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
अर्द्धनग्न हालत में खून
से लथपथ मिला शव
दरिंदों ने बहनों के शरीर में रड भी घुसेड़ा
पड़ोसी महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ
-हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, डंडा व लोहे का एक सब्बल भी बरामद
-झाड़ी से खून सना सर्ट भी मिला
-एसडीपीओ बेलहर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित
-मृतका की मां ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
फोटो संख्या : 5 बीएएन 60 विलाप करते परिजन, 61 घटनास्थल पर मौजूद एसपी, 62 पोस्टमार्टम हाउस के पास पड़ा मृतक बहनों का शव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement