28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली संजूलाल हांसदा गिरफ्तार

बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहा था बेलहर क्षेत्र में असमिया उर्फ मनोज दा का शागिर्द है संजू बेलहर (बांका)/झाझा (जमुई) : पुलिस ने बांका थाना क्षेत्र के लीलावरण गांव से नक्सली संजू लाल हांसदा को गिरफ्तार किया है. संजूलाल जेल में बंद नक्सली उमेश मरांडी उर्फ असमिया उर्फ मनोज दा […]

बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहा था बेलहर क्षेत्र में

असमिया उर्फ मनोज दा का शागिर्द है संजू
बेलहर (बांका)/झाझा (जमुई) : पुलिस ने बांका थाना क्षेत्र के लीलावरण गांव से नक्सली संजू लाल हांसदा को गिरफ्तार किया है. संजूलाल जेल में बंद नक्सली उमेश मरांडी उर्फ असमिया उर्फ मनोज दा का शागिर्द है. वह पुलिस मुठभेड़ में मारे गये मंटू खैरा का भी नजदीकी बताया जा रहा है. गिरफ्तार नक्सली बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से कई दिनों से घूम रहा था, तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया.
संजूलाल की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. झाझा थानाध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि जेल में बंद असमिया की गिरफ्तारी के समय वह फरार हो गया था. मोबाइल लोकेशन के आधार पर इसकी गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने बताया कि 2017 के 4 अप्रैल को झाझा थाना क्षेत्र के बनजामा जंगल से नक्सली असमिया को पुलिस ने एके 56, उसका मैगजीन, एके 56 की जिंदा 108 कारतूस, यूएसए की बनायी पिस्टल के अलावा इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर व हैंडग्रेनेड भी बरामद किया गया था, जो थाना में 88/17 कांड संख्या अंकित है. उस समय पिंटू राणा, करुणा दी,
मुड़ाल खैरा के अलावा संजू लाल हांसदा भी उक्त जंगल में बैठक कर पुलिस को उड़ाने की योजना बना रहा था. तभी पुलिस ने छापेमारी कर असमिया को गिरफ्तार एके 56 के साथ बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के अलावा अन्य कई समान बरामद किया था. उसी दौरान संजू हांसदा भी भागने में सफल रहा था. छापेमारी अभियान में झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन, थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान सहित बेलहर के प्रभारी थानाध्यक्ष गौतम बुद्ध, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह यादव, सअनि मनोहर सिंह सहित आदि सहित सीआरपीएफ जवान शामिल थे.
गिरफ्तार नक्सली के ऊपर झाझा थाने में दिनांक 4 अप्रैल 2017 को कांड संख्या 88/17 में भादवि की धारा121/121ए/120बी एवं 25(1-बी)ए,26/35 आर्म्स एक्ट एवं 3/4विस्फोट पदार्थ अधिनियम एवं 17/18/19/20/21/22 सीएएलए एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज है. बांका पुलिस ने अग्रतर कार्यवाही के लिए गिरफ्तार नक्सली को झाझा पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें