परिचर्चा. नोटबंदी की व्यवसायियों ने की सराहना, पर नहीं दिखे अच्छे दिन
Advertisement
व्यवसायी वर्ग को भी थी कई अपेक्षाएं
परिचर्चा. नोटबंदी की व्यवसायियों ने की सराहना, पर नहीं दिखे अच्छे दिन कटोरिया : पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गयी नोटबंदी की व्यवसायियों ने सराहना तो की है, लेकिन नोटबंदी के प्रभाव से अच्छे दिन देखने को नहीं मिले. मुखिया सह व्यवसायी प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि नोटबंदी के कई महीनों बाद तक […]
कटोरिया : पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गयी नोटबंदी की व्यवसायियों ने सराहना तो की है, लेकिन नोटबंदी के प्रभाव से अच्छे दिन देखने को नहीं मिले. मुखिया सह व्यवसायी प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि नोटबंदी के कई महीनों बाद तक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. हीरो बाइक शो रूम के प्रोपराइटर सह युवा व्यवसायी रवींद्र कुमार उर्फ टिंकु वर्णवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी का फैसला काला धनपर अंकुश लगाने, जाली नोटों पर रोक लगाने और भ्रष्टाचार को रोकने के उद्येश्य से लिया.
व्यवसायी नीरज साह ने कहा कि नोटबंदी के एक साल बाद भी प्रत्यक्ष रूप से कोई परिवर्तन नहीं दिख रहा. युवा व्यवसायी बबलू गुप्ता ने कहा कि नोटबंदी केंद्र सरकार का ऐतिहासिक निर्णय था. व्यवसायी संतोष केसरी ने कहा कि नोटबंदी से देश और समाज के कमजोर वर्गों को मजबूती मिली है. व्यवसायी जयप्रकाश पांडेय ने कहा कि नोटबंदी अच्छा कदम था. कंचनगली निवासी व्यवसायी मनोज कुमार ने कहा कि नोटबंदी काला धन पर अंकुश लगाने की एक बेहतर शुरुआत है. थाना रोड निवासी व्यवसायी मनोज साह ने कहा कि नोटबंदी से कुछ भी परिवर्तन नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement