if(!is_mobile()){ print('headerdesktop'); }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बांका के लोगों की राह में नहीं आयेगा रोड़ा

चार सड़कों का निर्माण कार्य शुरू, शेष स्वीकृत पथ निर्माण की जल्द निकाली जायेगी निविदा बांका : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत ग्राम टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत 22 नये पथ की स्वीकृति दी गयी है. चार पथ का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. फिलवक्त जल्द ही छह अन्य प्रमुख पथ […]

चार सड़कों का निर्माण कार्य शुरू, शेष स्वीकृत पथ निर्माण की जल्द निकाली जायेगी निविदा
बांका : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत ग्राम टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत 22 नये पथ की स्वीकृति दी गयी है. चार पथ का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. फिलवक्त जल्द ही छह अन्य प्रमुख पथ की निविदा की प्रक्रिया के बाद निर्माण कार्य शुरू करवाया जायेगा
यानि एक महीने के अंदर 22 में से 10 पथ का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जायेगा. जबकि शेष 12 पथ निर्माण कार्य के लिए विभागीय कसरत जारी है. ग्रामीण कार्य विभाग वन के तहत करायी जाने वाले नये पथ के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली गयी है.
इसके अलावा अमरपुर-शाहकुंड पथ पर 96.85 लाख की लागत से मरम्म्ती का कार्य की हरी झंडी मिल गयी है. जानकारी के मुताबिक ग्राम टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत गांव-गांव में अच्छी सड़क देने की कवायद जारी है. सरकार की योजना है कि जिले के सभी टोला में कच्ची सड़क के जगह पक्की सड़क बनवा दी जाय. ताकि ग्रामीण विकास के साथ जिले की तरक्की तीव्र गति से हो सके. अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के सुल्तानपुर में होने वाले सड़क मरम्मती कार्य से आसपास जनता के साथ जिले के लोगों को काफी राहत मिलेगी. दरअसल, काफी लंबे समय से सड़क की जर्जर हालत से लोग त्रस्त हैं. मरम्मती कार्य होने के बाद यातायात सुलभ हो जाने की पूरी उम्मीद है.
ग्राम टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत चार पथ निर्माण कार्य प्रारंभिक शुरुआत कर दी गयी है. छह अन्य पथ के लिए जल्द ही निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके अलावा कई अन्य पथ पर भी विभागीय कार्य जारी है. जल्द ही एक साथ कई पथ पर निर्माण कार्य शुरु कर दिये जायेंगे. निर्माण कार्य समय के साथ गुणवत्तापूर्ण हो इसके लिए विभाग संकल्पित है.
चंद्रहास, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग वन
इन पथ पर शुरू हो गया निर्माण कार्य
सादपुर अमरपुर फुल्लीडुमर से खोजी 59.950
भूमिहारा मालडीह पीएमजीएसवाई पथ से पूर्वी टोला परमानंदपुर 23.830
मिरजापुर किशनपुर पथ से मध्यम विद्यालय कुन्नथ उत्तरी टोला 56.870
शंकरपुर बिंदी पथ में विशनपुर मोड़ से विशनपुर टोला तक 118.900

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें