17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खर्च होगी 21 करोड़ की राशि

बांका : मंदार के विकास के लिए अर्से से जिले वासियों की मांग अब पूरी होने को है. ऐतिहासिक मंदार पर्वत के विकास के लिए केंद्र सरकार ने राज्य पर्यटन विभाग को एक बड़ी सौगात दी है. इसके लिए केंद्र सरकार ने स्वदेश दर्शन विभाग के आध्यात्मिक सर्किट के तहत मंदार के विकास एवं अंग […]

बांका : मंदार के विकास के लिए अर्से से जिले वासियों की मांग अब पूरी होने को है. ऐतिहासिक मंदार पर्वत के विकास के लिए केंद्र सरकार ने राज्य पर्यटन विभाग को एक बड़ी सौगात दी है.
इसके लिए केंद्र सरकार ने स्वदेश दर्शन विभाग के आध्यात्मिक सर्किट के तहत मंदार के विकास एवं अंग सर्किट के लिए 53 करोड़ 49 लाख 29 हजार रूपया स्वीकृत किया गया है. जिसके अंतर्गत मंदार के विकास के लिए 21 करोड़ 6 लाख 8 हजार राशि आवंटित की गयी है. उक्त राशि से राज्य पर्यटन विकास लिमिटेड मंदार के सभी रूके पड़े कार्य को पूरा किया जायेगा. केंद्र सरकार मंदार के विकास सभी कार्य को 18 माह के अंदर पूरा करने निर्देश दिया है. परियोजना की निगरानी व क्रियान्वयन का सारा भार सचिव पर्यटन विभाग पर रहेगी. कार्य योजना को मुहूर्त रूप देने के लिए सचिव की अध्यक्षता वाली एक निगरानी समिति कार्य का निगरानी करेंगे. जो समिति प्रत्येक तीन माह में अपना प्रगति रिपोर्ट विभाग को समर्पित करेंगे.
मंदार के विकास में मदवार आवंटित राशि का ब्योरा
पापहरणी सरोवर : सात करोड़ 56 लाख 80 हजार रूपये
आकाश गंगा : दो करोड़ 12 लाख 47 हजार
मंदार पर्वत : 3 करोड़ 3 लाख
कामधेनु मंदिर : 3 करोड़ 67 लाख 31 हजार
मधुसूदन मंदिर : 71 लाख 28 हजार रूपये
मेला ग्राउंड : 3 करोड़ 95 लाख 94 हजार
प्राथमिक सूची में है मंदार का विकास
मंदार का विकास प्राथमिक सूची में है. भारत सरकार ने मंदार व अंग सर्किट की स्वीकृति प्रदान कर बिहार वासियों का दिल जीत लिया है. इसके लिए सूबे की जनता के साथ-साथ बांकावासी पीएम के प्रति कृतघ्न हैं.
रामनारायण मंडल, राजस्व मंत्री
कार्य को देंगे गति : डीएम
मंदार के विकास के लिए केंद्र सरकार की स्वीकृति प्राप्त हुई है. राज्य पर्यटन विभाग की देखरेख में मंदार के विकास कार्य को गति दी जायेगी.
कुंदन कुमार, जिलाधिकारी, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें