Bihar News: बिहार में आज से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमत कथा का पाठ करने वाले है. नौबतपुर के तरेत पाली मठ में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. बाबा बागेश्वर का पटना आगमन हो चुका है. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. कथा पाठ के दौरान आने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. बता दें कि कथा को लेकर तीन लाख वर्गफुट में पंडाल बनाया गया है. यहां लाखों लोगों के आने की संभावना जताई गई है.
भक्तों की एंट्री होगी मुफ्त
जानकारी के अनुसार करीब तीन से चार बजे के बीच यहां कथावाचन शुरू होगा. जबकि, 15 मई को 12 से तीन बजे तक दिव्य दरबार लगने की बात सामने आई है. शनिवार से शुरू होने वाला यह कार्यक्रम 17 मई तक चलेगा. जिसमें, कोई भी भक्त शामिल हो सकता है. इनकी एंट्री मुफ्त होने वाली है. भक्त इस कथा को लेकर काफी उत्साहित है. बिहार के अलग-अलग जिलों के अलावा बंगाल, झारखंड और नेपाल से भी भक्त आ रहे हैं. राजधानी में कई लोगों के भीड़ की पहुंचने की आशंका है.
कथास्थल में करीब 50 हजार गाड़ियां होंगी पार्क
गौरतलब है कि ट्रैफिक प्लान के अनुसार हनुमत कथा कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए पटना एम्स के नहर नाले वाले रास्ते को प्रयोग करने की सलाह दी गई है. ऐसा करने से बिना परेशान हुए कथास्थल तक पहुंचा जा सकेगा. ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात को लेकर कई तरह के बदलाव किए गए है. बताया जा रहा है कि कथास्थल से वाहन की वापसी एनएच-139 होकर ही होगी. कार्यक्रम स्थल के आसपास तीन जगह पार्किंग का इंतजाम किया जाएगा. यहां 50 हजार के करीब गाड़ियां पार्क की जा सकेगी.
Published By: Sakshi Shiva