हसपुरा.
हसपुरा शहर के हाइस्कूल मोड़ स्थित लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल पुस्तकालय में बिहार पेंशनर समाज के प्रखंड स्तरीय सदस्यों की रविवार को बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जगदानंद लाल कर्ण ने की. संचालन सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने किया. बैठक में पेंशनरों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, उपाध्याय हृदयानंद सिंह ने कहा कि सभी पेंशनर अपनी मां के नाम साल में एक पौधा पीपल या अन्य छायादार पेड़ अवश्य लगाएं. इससे जनमानस में फायदा होगा. बैठक में शामिल पेंशनर सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि पौधारोपण को योजना में शामिल कर पौधा लगाने का बढ़ावा दें. सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सालाना सहयोग कि राशि सदस्यों से नहीं मिलने पर चिंता जताते हुए कहा कि संगठन के संचालन में परेशानी हो रही है. सहयोग राशि को शीघ्र जमा करने का आग्रह किया गया. बैठक में शामिल अंबिका प्रसाद सिंह, रामजीत प्रसाद, किशोरी चौधरी, कपिल प्रसाद सिंह, शिवदयाल चौधरी, विश्वम्भर प्रसाद, कैलाश प्रसाद, एकरामुल हक, नन्हकु यादव, कामेश्वर सिंह, गणेश प्रसाद, जयराम प्रसाद, मोमताज अंसारी सहित सभी पेंशनरों ने प्रतिदिन योगासन करने प्रस्ताव लिया. कहा कि पेंशनरों के लिए योगासन जरूरी है. इससे स्वास्थ्य लाभ मिलता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

