जदयू जिला कार्यालय में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर हुई चर्चा प्रतिनिधि, औरंगाबाद नगर जनता दल (यूनाइटेड) के जिला कार्यालय में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर ऑनलाइन बैठक हुई. अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह व संचालन प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने किया. बैठक के दौरान बीएलओ लेवल-2 की भूमिका, जिम्मेदारियां और क्षेत्रीय समन्वय पर विशेष चर्चा की गयी. वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल होना लोकतंत्र की बुनियादी आवश्यकता है, और इसमें कार्यकर्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त एवं भागीदारीपूर्ण बनाने के लिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि कोई भी योग्य मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित न रहे. इसके लिए व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जाना आवश्यक है.बैठक में जदयू के अनेक वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इधर ऑनलाइन बैठक की ऑफ लाइन गवाह बने पूर्व विधायक व जदयू जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, मीडिया सेल जिलाध्यक्ष निशा सिंह, संगठन प्रभारी बिंदा चंद्रवंशी, रफीगंज विधानसभा क्षेत्र प्रभारी अमरेश चौधरी, ओबरा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी आनंद कुमार रजक, औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र प्रभारी रिंकू सिंह, कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी पूनम कुशवाहा, तकनीकी एवं श्रम प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शशिकांत कुमार, प्रखंड महासचिव सह 20 सूत्री सदस्य रितेश कुमार सिंह, ओबरा प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, गोह प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार, नगर अध्यक्ष सैयद मुजफ्फर इकबाल कादरी, नवीनगर प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, जिला महासचिव धर्मेंद्र कुमार वर्मा, छात्र सचिव गौतम कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष (छात्र) मंगल चंद्रवंशी, जिला कोषाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, कार्यकारिणी अध्यक्ष संतोष कुमार, कुटुंबा प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र कुमार, जिला सचिव प्रभाकर सिंह, बंधन कुमार आदि ने प्रदेश स्तरीय नेताओं के निर्देश का तत्परता से पालन करने की बात कही. बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि वे मतदाता सूची अद्यतन कार्य में पूर्ण निष्ठा और समर्पण से भाग लेंगे तथा समाज के हर नागरिक को मतदान के लिए जागरूक करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

