19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला सशक्तीकरण समाज व राष्ट्र की नींव

डॉ शाहला बानो ने कहा कि आज महिलाएं समाज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है

दाउदनगर. दाउदनगर कालेज के प्रेेमचंद हाल में राष्ट्र के विकास में महिलाओं की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन गुरुवार को महिला प्रकोष्ठ द्वारा किया गया. यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो एमएस इस्लाम के मार्गदर्शन व डाॅ देव प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. मुख्य वक्ता सहायक प्राध्यापक, मनोविज्ञान विभाग डाॅ शाहला बानो, सहायक प्राध्यापक, दर्शनशास्त्र विभाग डाॅ रोजी कांत ले साथ छात्रा खुशबू कुमारी, दुलारी कुमारी व सोनी कुमारी समेत कई में अपने विचार व्यक्त किया. डॉ शाहला बानो ने कहा कि आज महिलाएं समाज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है. महिलाएं विज्ञान, तकनीक, राजनीति, प्रशासन, सेना तथा शिक्षा के उच्च पदों पर आसीन हैं और यह राष्ट्र की प्रगति के लिए अत्यंत शुभ संकेत है. डाॅ रोजी कांत ने वैदिक काल से लेकर वर्तमान तक महिला स्थिति का विश्लेषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि वैदिक काल में महिलाएं शिक्षा, विद्या और निर्णय क्षमता में अत्यंत समृद्ध थीं, जबकि मध्यकाल में उनकी स्थिति विकृत हुई. आधुनिक काल में महिलाओं ने तमाम संघर्षों और तकरारों के बीच फिर से सम्मानजनक स्थान बनाया है, जो उनके साहस और संघर्षशीलता का प्रमाण है. अध्यक्षता करते हुए पीआरओ डाॅ देव प्रकाश ने कहा कि महिला सशक्तीकरण समाज और राष्ट्र के विकास की नींव है. बिना महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के राष्ट्र का समग्र विकास असंभव है. हमें शिक्षा, रोजगार और समान अवसरों के माध्यम से महिलाओं को और सशक्त करना होगा. संचालन शाकिरा तबस्सुम ने किया व धन्यवाद ज्ञापन सौम्या राज ने किया. संगोष्ठी का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel