ग्रामीण दूसरे वार्ड से ला रहे पीने का पानी
कुटुंबा. प्रखंड क्षेत्र की सूही पंचायत अंतर्गत महादलित बस्ती दुधमी गांव का नल जल विगत कई महीनों से खराब पड़ा है. ऐसे में उक्त गांव के वार्ड नंबर चार में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है. ग्रामीण पंचायत के दूसरे वार्ड से पीने के लिए पानी ला रहे है. इस क्रम में उन्हें काफी परेशानी हो रही है. हैरत की बात तो यह है कि मेंटेनेंस विभाग इसके लिए पहल नहीं कर पा रहा है. जैसे-जैसे मौसम में तपिश बढ़ रही है. ग्रामीण परेशान हो रहे हैं.स्थानीय मंटू राम, गनौरी राम, श्यामनंदन राम व श्रीकांत कुमार आदि ग्रामीण बताते हैं कि वर्तमान में गांव में एक भी चापाकल चालू नहीं है. अधिकाशं कुएं व चापाकलों का भू-जल स्तर खिसककर नीचे चला गया है. सभी तरह के पेयजल का स्रोत बेकार साबित हो रहा है. बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण के क्रम जेसीबी मशीन से फ्लैंक्स का कार्य कराया जा रहा था, जिससे जहीं के तहीं नल जल का पाईप डैमेज कर गया. इसके बाद से पेयजल आपूर्ति बाधित होना लाजिमी है. ग्रामीणो ने उसे मरम्मत कराकर पेयजल सेवा बहाल करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को लिखित और मौखिक रूप से जानकारी भी दिया है. वार्ड सदस्य अशोक कुमार रवि ने बताया कि नल जल के पाईप कटे तकरीबन चार महीने से उपर बीत गया फिर भी अनदेखी की जा रही है. विदित हो कि उक्त गांव में ज्यादातर महादलित परिवार के लोग रहते है. उसमें अधिकांश गरीब तबके के भूमिहीन मजदूर हैं. इन लोगो के लिए खुद से नल-जल मरम्मत कराने संभव नहीं प्रतीत होता है. हालांकि, लजर व्यवस्था से अजीज होकर ग्रामीण आंदोलन के मूड बना रहे है .
क्या बताते हैं अफसर
इस संबंध में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता शमी अख्तर ने बताया कि नल-जल मरम्मत कराने के लिए जिले में दो एजेंसी का चयन किया है. उक्त गांव का विजीट कराकर शीघ्र हीं उसे मरम्मत करा दी जायेगी. उन्होंने बताया कि तत्काल ग्रामीणो को पेयजल सुविधा बहाल हो इसके लिए विभाग प्रयासरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

