दाउदनगर.
थाना क्षेत्र की कनाप पंचायत के बल्हमा देवी मंदिर के पास से 24 जून की रात चोरी गये पानी के टैंकर को पुलिस ने बरामद कर लिया़ पुलिस ने इस घटना का उद्भेदन करते हुए बल्हमा निवासी नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया है. चोरी गये पानी के टैंकर को भी बरामद कर लिया गया है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित अनुसंधान में जुट गयी. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, तो नीतीश का हल्का-फुल्का चेहरा दिखाई दिया. पुलिस ने जब उससे गहन पूछताछ की, तो उसने चोरी की इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उसकी निशानदेही पर अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित एक ईंट-भट्ठे में छिपा कर रखा गया पानी का टैंकर बरामद कर लिया गया. इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. ज्ञात हो कि इस संबंध में औरंगाबाद के क्लब रोड निवासी मितुल कुमार सिंह द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें बताया गया था कि उनका काम लघु सिंचाई विभाग से बल्हमा में 12 अप्रैल से चल रहा है. बल्हमा देवी मंदिर के समीप उनका पानी का टैंकर खड़ा था, जो मंगलवार की रात भर चोरी हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

