मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण की हुई समीक्षा प्रतिनिधि, ओबरा. प्रखंड परिसर स्थित सभागार में रविवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर अमित रंजन की अध्यक्षता में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी. इस दौरान प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी मो यूनुस सलीम, अंचल अधिकारी हरिहरनाथ पाठक, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आशा कुमारी समेत बीएलओ व सुपरवाइजर प्रमुख रूप से उपस्थित थे. बैठक के दौरान एसडीओ ने बारी-बारी से उपस्थित लोगों से विस्तार पूर्वक जानकारी ली और कहा कि समन्वय स्थापित कर कार्य को निष्पादन करना सुनिश्चित करें. कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मतदाता पुनरीक्षण विशेष गहन समीक्षा के दौरान सुपरवाइजर तथा बीएलओ को कहा कि प्रत्येक बीएलओ एक दिन में 300 प्रति फाॅर्म संग्रह करें. यदि कार्य में लापरवाही बरतते हैं, तो निश्चित रूप से कार्रवाई करने की अनुशंसा की जायेगी. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पूरी तत्परता के साथ मतदाता पुनरीक्षण कार्य को संपन्न कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

