24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी के लोहे के साथ दो शातिर गिरफ्तार, चार की तलाश जारी

निर्माणाधीन डैम का लोहा ऑटो और बाइक से ढो रहे थे शातिर

बारुण.

बारुण से डेहरी तक बन रहे डैम से लोहा चुराकर भाग रहे दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो वाहन जब्त कियेे गये है, जिस पर लोहा लदा हुआ था. पता चला कि कार्रवाई के दौरान कुछ लोग भागने में सफल रहे है. इधर, थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की सोन नदी के रास्ते चोरी का लोहा कुछ लोग लेकर जा रहे है. सूचना के बाद बारुण के निमटोला सोन दियारा में छापेमारी की गयी. इस दौरान लोहे लदे एक ऑटो व बाइक के साथ दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, कुछ भागने में भी सफल रहे, जिनकी पहचान कर ली गयी है. ऑटो से बीस की संख्या में विभिन माप के सरिये (लोहा) बरामद हुआ है, जबकि बाइक से 32 एमएम का सरिया बंधा हुआ मिला है. ऑटो और बाइक को जब्त कर पुलिस कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तार शातिरों में बारुण थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या दो निवासी सोनू कुमार व राजू कुमार शामिल है. फरार चार आरोपितों की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या दो निवासी विकाश कुमार, संतोष चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, संतोष चौधरी के रूप में की गयी है. इन सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel