मारपीट के विवाद में अभियुक्तों ने किया हत्या का प्रयास, स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दिलायी जायेगी सजा : एसपी औरंगाबाद कार्यालय. नवीनगर थाना क्षेत्र के महीप बिगहा मोड़ के समीप युवक को गोली मारकर घायल करने वाले दो अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गये है. पुलिस ने इनके निशानदेही पर एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तारी और बरामदगी से संबंधित जानकारी एसपी अंबरीश राहुल ने साझा की. एसपी ने बताया कि 31 मई को महीप बिगहा मोड़ के समीप दीपक कुमार सिंह नामक व्यक्ति को पूर्व के विवाद को लेकर दो व्यक्तियों द्वारा जान मारने की नियत से गोली चलायी गयी. दीपक जख्मी हो गया. उसके फर्द बयान के आधार पर नवीनगर थाना में काड़ संख्या 178/25 के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गयी. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ एक के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन व आसूचना संकल्न के आधार पर टंडवा थाना क्षेत्र के दर्मी कला गांव निवासी विनय सिंह के 21 वर्षीय पुत्र भोलू कुमार उर्फ अनुराग कुमार सिंह एवं नवीनगर थाना क्षेत्र के रजवरिया खूर्द गांव निवासी सुरेंद्र तिवारी के 21 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार उर्फ सौरभ कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया गया . पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों ने अपराध स्वीकार कर लिया. उनके निशानदेही पर रजवरिया टिकर स्थित झाड़ी से घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. अभिुयक्तों ने बताया है कि पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी,जिसमें सोनू का सर फट गया था. इसी घटना का बदला लेने के उदेश्य से दीपक पर जानलेवा हमला किया.एसपी ने बताया कि भोलू ने दीपक पर गोली चलायी थी. एक सप्ताह के भीतर कोर्ट में चार्जशीट सबमिट कर एक से दो महीने के भीतर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से अभियुक्तों को सजा दिलायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है