19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेट्रोल छिड़क ट्रैक्टर में लगायी आग, जांच में जुटी पुलिस

बरवाडीह गांव में असामाजिक तत्वों ने की करतूत

बरवाडीह गांव में असामाजिक तत्वों ने की करतूत प्रतिनिधि, फेसर. फेसर थाना क्षेत्र के उनथू स्थित बरवाडीह गांव में असामाजिक तत्वों ने एक किसान के ट्रैक्टर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी़ इस घटना में ट्रैक्टर के आगे का हिस्सा पूरी तरह जल गया है. ट्रैक्टर उक्त गांव निवासी रंजीत कुमार गुप्ता का है. पीड़ित ने बताया कि रात के करीब 12 बज कर 30 मिनट के आसपास कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रैक्टर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. घटना की जानकारी उन्हें तब मिली, जब आग लगने की वजह से ट्रैक्टर के आगे का टायर ब्लास्ट हो गया. तेज आवाज सुनकर वे जैसे ही घर से बाहर निकले, तो देखा कि किसी ने उनके ट्रैक्टर को जला दिया. जलते ट्रैक्टर को देख वे सभी व्याकुल हो गये और शोरगुल मचाने लगे. हालांकि, मौके से असामाजिक तत्व के लोग भागने में सफल हो गये. बताया कि आगजनी के तुरंत बाद इसकी सूचना उन्होंने फेसर थाने को दी, परंतु पुलिस सूचना के कई घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची. यह भी बताया कि पूर्व में भी असामाजिक तत्वों ने उनके चार बीघा के धान के बोझे में आग लगा दी थी. इस घटना की सूचना मिलते ही फेसर थाना के पीएसआइ सुमित कुमार पांडेय और एएसआइ रमेश प्रसाद यादव दलबल के साथ पहुंचे और जांच की. घटना स्थल से पुलिस ने दो लीटर वाली बोतल में आधा बोतल पेट्रोल भी बरामद किया है. थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. पीड़ित के आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel