गोह. उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर गांव में मंगलवार को उपहारा पुलिस ने एक कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बालू ढुलाई कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. यह ट्रैक्टर पुनपुन नदी से अवैध तरीके से बालू भरकर लाया जा रहा था. पुलिस ने ट्रैक्टर को बालू सहित हमीद नगर गांव के पास से बरामद किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पकड़े गये ट्रैक्टर का स्वामी हमीद नगर निवासी देवन यादव का पुत्र भोला यादव है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पुनपुन नदी से रात में अवैध रूप से बालू की ढुलाई की जा रही है. सूचना के आधार पर उपहारा थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से पुनपुन नदी से अवैध बालू का उठाव हो रहा है. इससे नदी के पर्यावरणीय संतुलन पर भी असर पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है