गेट स्कूल मैदान में मशाल प्रतियोगिता का आगाज, डीएम ने किया उदघाटन
प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर
खेल विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में अनुग्रह इंटर स्कूल स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल प्रतिभा पहचान योजना “मशाल” प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार से हुआ. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने दीप जलाकर व गुब्बारे उड़ाकर इसका शुभारंभ किया. सबसे पहले जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी का स्वागत किया. इसके बाद अनुग्रह विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत की आकर्षक प्रस्तुति दी, जिसने पूरे आयोजन का वातावरण उल्लासपूर्ण व प्रेरणादायक बना दिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि खेल प्रतिभा पहचान योजना “मशाल” का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना है, उन्हें प्रशिक्षण व संसाधन उपलब्ध कराना और राज्य से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का अवसर प्रदान करना है. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन व परिश्रम को जीवन का मूल मंत्र अपनाने की प्रेरणा दी और सभी प्रतिभागियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी. पहले दिन पूर्व निर्धारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें अंडर-14 आयु वर्ग के अंतर्गत 60 मीटर बालक व बालिका दौड़, 600 मीटर बालक – बालिका दौड़ व अंडर-16 आयु वर्ग में 100 मीटर बालक – बालिका दौड़, 800 मीटर दौड़ और बालक वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने उत्साह एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना का प्रदर्शन किया. यह “मशाल” प्रतियोगिता अगले चार दिनों तक चलेगी, जिसमें जिले के सभी प्रखंडों से चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे. इस दौरान वरीय उप समाहर्ता रत्ना प्रियदर्शिनी, वरीय उप समाहर्ता रितेश कुमार यादव, जिला खेल पदाधिकारी कुमार पप्पू राज, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भोला कुमार कर्ण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रवि रौशन सहित जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, खेल प्रशिक्षक, प्रतिभागी खिलाड़ी एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

