20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइवा ट्रक व ऑटो की टक्कर में तीन घायल

औरंगाबाद-हरिहरगंज मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तिताई बिगहा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा व ऑटो की जोरदार टक्कर में ऑटो सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये

औरंगाबाद ग्रामीण. औरंगाबाद-हरिहरगंज मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तिताई बिगहा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा व ऑटो की जोरदार टक्कर में ऑटो सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में जम्होर थाना क्षेत्र के ढाबा गांव निवासी ऑटो चालक अनुज ठाकुर के 20 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार, रफीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पाठक टोला निवासी श्याम प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार एवं झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पीरोजी गांव निवासी सुरेश चंद्रवंशी के 21 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार शामिल है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल ऑटो चालक विवेक कुमार ने बताया कि वह अपने घर से ऑटो लेकर कुटुंबा प्रखंड के पोला गांव अपनी बुआ के घर जा रहा था. वहां से बुआ को लेकर अपने घर जाना था. पता चला कि घायल सुजीत और प्रकाश दोनों आपस में ममेरा-फुफेरा भाई है. सुजीत अपने मामा के बेटे प्रकाश के साथ अपनी नानी के घर हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पीरोजी गांव जा रहा था. चतरा मोड़ के समीप सुजीत और प्रकाश दोनों अंबा जाने के लिए विवेक के ऑटो पर सवार हो गए. जैसे ही तिताई बिगहा मोड़ के समीप पहुंचा, तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने ऑटो में टक्कर मार दिया. हाइवा की टक्कर से ऑटो पलट गया और उस पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना परिजनों को दी. इधर सदर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा तीनों घायलों का उपचार किया गया. घटना की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और तीनों घायलों का हाल जाना. वहीं आगे की इलाज की प्रक्रिया में जुट गये. पता चला कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी. पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो और हाइवा को जब्त कर थाना ले गयी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि तिताई बिगहा मोड़ के समीप हाइवा और ऑटो की टक्कर हुई है. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया है. ऑटो और हाइवा को जब्त कर थाना लाया गया है. घायलों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel