14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आगाज, बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

इस तरह की प्रतियोगिता से अनुशासन, टीम वर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलता

अंबा. अंबा स्थित बाल विकास विद्यालय में सोमवार से तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आगाज किया गया. इसमें बच्चे विभिन्न विधाओं में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. प्रतियोगिता का उद्घाटन जेपी सेनानी सह खादी ग्रामोद्योग के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव तथा समाजसेवी शिवशंकर पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि अजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से अनुशासन, टीम वर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलता है. वहीं प्रतिभागियों के शारीरिक व मानसिक विकास के साथ प्रतिभाओं में भी निखार आता है. उन्होंने बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के साथ पाठ्येतर गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. विद्यालय में समय-समय पर पढ़ाई-लिखाई के अलावा अनेक पाठ्येतर गतिविधियां आयोजित की जाती है, ताकि बच्चों के समुचित विकास के साथ उनकी छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिल सके. तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में बॉलीबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, हाई जंप, शॉट पुट, लंबी कूद समेत कई खेलों का आयोजन किया जायेगा और विजेताओं को पदक, ट्रॉफी और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. मौके पर चंद्रदीप शर्मा, सतीश कुमार, सुनील कुमार, विजय कुमार, रिंकू कुमार, मीडिया प्रभारी रमाकांत कुमार, हेमंत दुबे, राकेश पांडेय, अक्षय कुमार, कौशल पांडेय, आकाश कुमार, शिक्षिका प्रेमशिला कुमारी, कंचन कुमारी, गोल्डी कुमारी, पम्मी कुमारी, नयनतारा कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel