आद्रा मेले के अंतिम दिन भक्तों का लगा रहा तांता प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. जिला मुख्यालय से चंद किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल एवं शक्तिपीठ शतचंडी धाम रायपुरा के प्रांगण में 22 जून से आयोजित आर्द्रा मेले का समापन रविवार को हो गया. आर्द्रा नक्षत्र के अंतिम दिन रविवार की सुबह से ही हजारों भक्तों की भीड़ लगी रही. माता के दरबार में लोगों ने पूजा-पाठ किया और अगले वर्ष फिर आने के लिए संकल्पित होकर विशेष पूजा-अर्चना की. शतचंडी धाम न्यास समिति के सचिव राजेंद्र सिंह व अध्यक्ष अमरेश सिंह ने बताया कि 22 जून से लगातार आर्द्रा मेले में श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं ने बटाने नदी में आस्था की डुबकी भी लगायी. आर्द्रा मेले के सफल संचालन में न्यास समिति के सक्रिय सदस्य विशाल कुमार सिंह, गौतम कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह, विशाल कुमार सिंह द्वितीय, विवेक कुमार सिंह, लखन प्रसाद, रामऔतार प्रसाद, रौशन कुमार सिंह, गौतम कुमार सिंह, रंधीर कुमार सिंह, भागीरथी कुमार सिंह, चंदन मिश्रा आदि की भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

