औरंगाबाद. परिवार गहरी नींद में सोया रहा और चोरों ने पूरा घर खंगाल लिया. कमरे की खिड़की उखाड़कर घर में घुसे चोरों ने 60 हजार नकद व जेवरात सहित लगभग साढ़े तीन लाख रुपये के सामान उड़ा लिये. घटना की जानकारी परिजनों को गुरुवार की सुबह हुई. जिसके बाद गृहस्वामी ने पुलिस को घटना की सूचना दी. वैसे चोरी की यह घटना गोह थाना क्षेत्र के कैथी सिरों गांव से संबंधित है. पीड़ित किसान अशोक कुमार सिंह ने बताया कि वह बुधवार की रात 10 बजे अपने परिवार के साथ खाना खाकर एक कमरा में सो गये. सुबह जब पत्नी जागकर दूसरे कमरे में झाड़ू लगाने गयी, तो उस कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसके कारण नहीं खुला. उसने दरवाजा बंद होने की जानकारी दी. जब घर के बाहर गये तो कमरा का खिड़की उखड़ा देख उनके होश उड़ गये. खिड़की से अंदर कमरे में प्रवेश किया तो घर में रखा गोदरेज व ट्रंक को टूटा देखकर पत्नी को बताया. जब पत्नी शशिबाला ने ट्रंक में रखे ट्रॉली को देखा तो उसमें रखे सोने का कंगन, चेन, कान की बाली, अंगूठी, चांदी की पायल आदि गायब थे. कीमती कपड़े भी नहीं थे. गोदरेज में रखा नकद 60 हजार रुपये भी गायब थे. पीड़ित किसान की माने तो इस चोरी की घटना में लगभग तीन लाख रुपये के जेवरात व 60 हजार रुपया का नुकसान हुआ है. उसके बाद पीड़ित किसान ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. गौरतलब है कि इसी गांव में 19 नवंबर 2023 की रात चंद्रेश प्रसाद सिंह के घर में चोरी हुई थी. हजारों रुपये का सामान चोरों ने उड़ा लिये थे. उसी रात उक्त गांव के राजकुमार शर्मा के घर से चोरों ने ट्रंक में लाखों रुपये नकद व सामान भी चुरा लिये थे. त्रिपुरारि शर्मा नामक व्यक्ति के घर से भी लाखों की संपत्ति चोरी गयी थी. बड़ी बात यह है कि पहले वाली घटना का उद्भेदन भी नहीं हुई एवं एक और घटना हो गयी.
Advertisement
गहरी नींद में सोया रहा परिवार, चोरों ने खंगाल लिया घर का हर कमरा
चोरी की यह घटना गोह थाना क्षेत्र के कैथी सिरों गांव से संबंधित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement