21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बूथों पर निर्बाध रूप से बिजली की होगी आपूर्ति

चुनाव के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग तैयार

चुनाव के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग तैयार प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर विधानसभा चुनाव के दौरान बिजली विभाग ने निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर अपनी तैयारी कर ली है. सभी बूथों पर निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति होगी. औरंगाबाद प्रमंडल के सभी बूथों तक बिजली की पहुंच शत-प्रतिशत हो, इसके लिए वरीय पदाधिकारी के स्तर से निर्देश जारी कर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. इसी क्रम में विभिन्न क्षेत्रों में बिजली से संबंधित शिकायत और सुझाव के लिए विभाग की ओर से संबंधित पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर जारी किया गया है. इसकी जानकारी कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार गुप्ता ने दी है. उन्होंने मोबाइल नंबर की सूची उपलब्ध करा बताया कि बिजली से संबंधित किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है. औरंगाबाद सहायक अभियंता से 7763814299, औरंगाबाद शहरी-वन कनीय अभियंता से 7763814301, औरंगाबाद शहरी-टू कनीय अभियंता से 7763814302, औरंगाबाद ग्रामीण कनीय अभियंता से 7763814300, बारूण सहायक अभियंता से 7763814303, कनीय अभियंता से 7763814304, टेंगरा कनीय अभियंता से 9264440632, नवीनगर सहायक अभियंता से 7763814310, नवीनगर कनीय अभियंता से 7763814311, कुटुंबा कनीय अभियंता से 7632996808, देव सहायक अभियंता से 9264437096, देव कनीय अभियंता से 7632985358, मदनपुर कनीय अभियंता से 7033095845 पर तथा औरंगाबाद फ्यूज कॉल सेंटर के नंबर 7763813955 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान शीघ्र किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel