कार्यालय का ताला तोड़ कर दिया वारदात को अंजाम प्रतिनिधि, दाउदनगर. अब चोरों ने सरकारी कार्यालय को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. चोरों ने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के कार्यालय से लगभग 50 हजार की संपत्ति चुरा ली. घटना बीती रात है. घटना का पता तब चला, जब अनुमंडल कृषि कार्यालय के कर्मी बुधवार को कार्यालय गये, तो चोरी की घटना का पता चला. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी का कार्यालय प्रखंड कृषि कार्यालय के प्रथम तल्ला अवस्थित है. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि अज्ञात चोर संभवतः सीढ़ी के सहारे नीचे से प्रथम तल्ल पर पहुंचे और अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिये. बताया जाता है कि चोरों ने इनवर्टर, तार, सौर ऊर्जा का एक प्लेट चुरा लिया है. गोदरेज को तोड़ कर कुछ फाइल को क्षतिग्रस्त कर दिया है. कंप्यूटर, बायोमेट्रिक समेत अन्य सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इस घटना की सूचना पाकर दाउदनगर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. पता चला कि अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रजनीकांत भारती ने इसकी सूचना दाउदनगर थाना को दे दी है. लोगों में भव्य व्याप्त अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के ठीक सामने अवस्थित अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के कार्यालय में चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है. कृषि प्रक्षेत्र के आसपास काफी संख्या में लोग निवास करते हैं. इस तरफ एक बड़ी कॉलोनी बसी हुई है. ऐसे इलाके में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर लोगों को सकते में डाल दिया हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को जल्द चोरी की इस घटना का खुलासा करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

