20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीडीओ का असामयिक निधन दुखद : पूर्व विधायक

सुरभि दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले शोकसभा का आयोजन

सुरभि दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले शोकसभा का आयोजन

कुटुंबा.

कुटुंबा के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के असामयिक निधन से प्रखंड क्षेत्र में शोक व्याप्त है. वे स्वच्छ छवि के कर्तव्य निष्ठ अधिकारी के रूप में जाने जाते थे. विभिन्न राजनीतिक संगठनों से लेकर समाजसेवियों व पूजा समितियों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. पूर्व विधायक ललन राम ने बीडीओ के असमय निधन को दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि उनका व्यवहार रहन-सहन, वेशभूषा वट वृक्ष के जैसा दिखता था. वे सबके लिए अपने थे. उनके लिए कोई भी व्यक्ति पराया नहीं था. पूर्व विधायक ने बताया कि बीडीओ के रूप में दूसरी बार उनकी पोस्टिंग कुटुंबा प्रखंड में हुई थी. उनका कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा है. इधर, सुरभि दुर्गा पूजा समिति ने प्रो सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में अंबा में शोकसभा आयोजित कर गहरी संवेदना जतायी. उन्होंने कहा कि सुख-दुख में सबके साथ खड़े रहने वाले बीडीओ के निधन से इस प्रखंड को काफी क्षति हुई है. अन्य सदस्यों ने कहा कि ऐसे इंसान बिरले ही मिलते हैं. बीडीओ अपने से ज्यादा प्रखंड वासियों की चिंता करते थे. इसकी वजह से समाज में उनकी अलग प्रतिष्ठा थी. इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. शोकसभा में प्रशांत कुमार, अंश सोनी, सोनू सोनी, राजेश कुमार गुप्ता, अवध शर्मा, भोला सिंह, राहुल कुमार, योगेंद्र कुमार, गोलू कुमार आदि शामिल हुए.

अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा

विदित हो कि शुक्रवार की रात उनकी तबीयत अचानक से खराब हो गयी थी. शनिवार को उन्हें इलाज के लिए पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. रविवार को पटना में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें कुटुंबा प्रखंड से दर्जनों की संख्या में प्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी शामिल हुए. प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, उप प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार सिंह, मुखिया रविंद्र यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि कंचन गुप्ता, शिक्षक निर्भय कुमार सिंह, अवधेश प्रसाद, समाजसेवी रवि सिंह आदि कई लोगों ने बीडीओ की अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel