औरंगाबाद शहर. व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिक संघ में विधि भवन के तीसरा तल्ले का निर्माण होगा. गुरुवार को इसका शिलान्यास सांसद अभय कुमार सिन्हा ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय और संचालन महासचिव जगनारायण सिंह ने किया. सांसद ने कहा कि सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत 15 लाख रुपये की लागत से तीसरे तल्ले का निर्माण कराया जायेगा. इस भवन में मार्च तक लिफ्ट भी लगा दिया जायेगा. साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि भविष्य में चौथे तल्ले के निर्माण हेतु भी आर्थिक मदद करेंगे जिससे आधा में अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था होगी और आधे हिस्से में मुवक्किल बैंठेगे. कहा कि अधिवक्ता समाज हमारे अभिभावक हैं. इनके अधिकार का हनन नहीं होने देंगे. इनकी पेंशन योजना, सुरक्षा योजना की मांग हम संसद में करेंगे और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी इससे अवगत कराया जायेगा. जिला विधिक संघ के अध्यक्ष, महासचिव ने शॉल, बुके और माला देकर उनका स्वागत किया. अध्यक्ष ने कहा कि हमारा समाज देश के समाज के हक के लिए लड़ता है और उनके कल्याण के लिए प्रयत्नशील रहता है. मौके पर पूर्व लोक अभियोजक प्रमोद कुमार सिंह, योगेंद्र प्रसाद योगी, मिथलेश प्रसाद सिंह, शिव राम, प्रमोद कुमार सिंह, प्रभावती राय, अरविंद्र कुमार, सुबोध कुमार सिंह, सुरेश मेहता, शंकर यादवेंदु, दिलीप कुमार, क्षितिज रंजन, संजय मेहता, धनश्याम ठाकुर, सतीश कुमार स्नेही सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

