17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 में दिन भी जारी रहा लिपिकीय संवर्ग का हड़ताल, प्रभावित हो रहा काम

हड़ताल अवधि में बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोप गुट के बैनर तले जिले के लिपिकीय संवर्ग के कर्मी दानी बिगहा औरंगाबाद में धरने पर बैठे हैं

औरंगाबाद नगर. समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग के कर्मी पिछले 11 दिनों से हड़ताल पर हैं. हड़ताल अवधि में बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोप गुट के बैनर तले जिले के लिपिकीय संवर्ग के कर्मी दानी बिगहा औरंगाबाद में धरने पर बैठे हैं. कर्मियों को हड़ताल पर रहने से सभी विभागों में कार्य ठप है. विभिन्न कार्यों को लेकर लोग कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, परंतु कर्मचारियों को हड़ताल पर रहने से वापस लौटना पड़ रहा है. मंगलवार को भी दर्जनों की संख्या में समाहरणालय के लिपिक के संवर्ग के कर्मी धरने पर बैठे रहे. इसकी अध्यक्षता कर रहे संघ के अध्यक्ष भगवान पासवान ने कहा कि लिपिकीय संवर्ग के द्वारा 10 मांगों से कई बार सरकार को अवगत कराया गया है. बार-बार अवगत कराने के बाद भी सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. ऐसी स्थिति में बिहार अनुसूचिवीय कर्मचारी संघ गोप गुट द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री एवं अधिकारी योगेंद्र गुट के लोगों से वार्ता कर कर्मचारियों को आपस में फूट डालकर हड़ताल समाप्त करवाने का प्रयास कर रहे हैं, परंतु उनकी यह नीति सफल नहीं होगी. हम सभी कर्मचारी पूरी तरह से एकजुट है. सचिव योगेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार हमारी उचित मांगों पर पहल नहीं कर रही है. कर्मियों ने सरकार एवं योगेंद्र गुट के विरोध में नारेबाजी की. इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष पिकेश कुमार, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, गुंजन राज, संयुक्त सचिव शशि कुमार सिंह, उपाध्याय कुमार मंगलम, प्रीतम कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, मुख्य संरक्षक न्याज अहसन अंसारी,कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, कार्यालय सचिव सतीश कुमार, जिला संयोजक वीरेश पटेल, मीडिया प्रभारी मनीष कुमार, राजस्व शाखा के सहायक संजय कुमार, पंकज कुमार सिंह, दीपक कुमार, अरविंद कुमार अरुण, दिलीप कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel