मदनपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर शिवगंज के समीप सड़क चौड़ीकरण को लेकर बुधवार को मुख्य मार्ग पर स्थित शिव मंदिर की दीवार के अवशेषों को हटाया गया. सीओ अकबर हुसैन ने बताया कि शिवगंज में भगवान शिव का मंदिर मुख्य मार्ग के किनारे पर था. लेकिन, चौड़ीकरण का कार्य शुरू होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा कोर्ट के आदेश के बाद इसे गिरा दिया गया ताकि, कार्य में कोई बाधा उत्पन्न न हो. बुधवार को मंदिर से पूजा अर्चना कराने के बाद विधिवत मूर्तियों को उठाया गया और फिर मंदिर के मलबे को जेसीबी से हटाकर दूसरे जगह रखा गया. ज्ञात हो कि दो साल पहले चौड़ीकरण कार्य को देखते हुए मंदिर को तोड़ा गया, जिसके बाद बवाल मच गया था. जानकारी मिली है कि भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है, जिसमें मूर्तियों को स्थापित किया जायेगा. कार्रवाई के दौरान बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य, थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौजूद थे. बड़ी बात यह थी कि भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती उस जगह पर की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

