12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोदान काव्य रूपांतरण का लोकार्पण आज

शाहाबाद के डीआइजी डॉ सत्यप्रकाश होंगे मुख्य अतिथि

शाहाबाद के डीआइजी डॉ सत्यप्रकाश होंगे मुख्य अतिथि प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. सदर प्रखंड स्थित जिला मुख्यालय औरंगाबाद से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित औरंगाबाद-पटना रोड के बायीं ओर चित्रगोपी मोड़ के समीप दशरथ प्रसाद रामानंदन पांडेय बी एड कॉलेज के प्रांगण में आठ जून को झारखंड के चर्चित साहित्यकार एवं कवि राकेश कुमार मिश्र प्रणीत गोदान काव्य रूपांतरण का लोकार्पण समारोह जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन औरंगाबाद एवं समकालीन जवाबदेही परिवार के संयुक्त तत्वावधान में किया जायेगा. संस्था के उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि शाहाबाद के डीआइजी डॉ सत्यप्रकाश, डॉ सुधीर कुमार मिश्र प्राचार्य सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज एवं औरंगाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय होंगे. पंचदेव धाम चपरा के संस्थापक अशोक कुमार सिंह उद्घाटन कर्ता एवं मुख्य वक्ता के रूप में जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह की उपस्थिति होगी. आरएनपी ग्रुप के संस्थापक शंभूनाथ पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन पत्रकार प्रेमेंद्र मिश्रा द्वारा किया जायेगा. मेदिनीनगर के वरिष्ठ साहित्यकार श्रीधर चतुर्वेदी एवं गढ़वा के साहित्यकार प्रो सुरेंद्र मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. स्वागत काव्य धनंजय जयपुरी एवं धन्यवाद ज्ञापन समकालीन जवाबदेही के प्रधान संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा द्वारा किया जायेगा. प्रो शिवपूजन सिंह, प्रो रामाधार सिंह एवं सिद्धेश्वर विद्यार्थी की उपस्थिति में स्वागत कर्ता के रूप में पुरुषोत्तम पाठक, चंदन कुमार, लालदेव प्रसाद व सुरेश विद्यार्थी अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे. लोकार्पण समारोह की तैयारी की समीक्षा की गयी. समीक्षोपरांत पाया गया कि सारी तैयारी पूर्ण हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel