ओबरा.
औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ में ओबरा थाना क्षेत्र के खरांटी गांव के समीप पुनपुन नदी पुल पर अनियंत्रत पिकअप ने बाइक सवार को रौंद दिया. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी है. घटना मंगलवार की सुबह की है. मृतक की पहचान रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के लाला अतमी गांव निवासी प्रमोद साव के 30 वर्षीय पुत्र सरोज साव के रूप में की गयी है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की छानबीन की. सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति के सदस्यों ने भी पुलिस को सहयोग किया. मिली जानकारी के अनुसार, सरोज साव बाइक से दाउदनगर के रास्ते औरंगाबाद की ओर जा रहा था. खराटी पुनपुन नदी पुल पर जैसे ही पहुंचा, पीछे से आ रहे पिकअप ने उसे रौंद दिया. बताया जाता है की मृतक जीविका समूह में काम रहता था और अपने गांव से पलामू जिले के छतरपुर में ड्यूटी पर जा रहा था. इसी दौरान यह घटना घटी है. वहीं, मृतक के परिवार में दो पुत्र, दो वर्षीय आयुष कुमार व पांच माह का आदित्य के साथ पत्नी खुशबू कुमारी शामिल है. मृतक अपने दो भाई में छोटा था. इधर, घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और चीत्कार उठे. थानाध्यक्ष ने बताया कि औरंगाबाद में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पिकअप को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

