21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों ने उत्साह के साथ हल किये प्रायोगिक परीक्षा के सवाल

पूछे गये पाठ्यक्रमानुसार प्रयोगात्मक व व्यावहारिक ज्ञान पर आधारित आंतरिक प्रश्न

पूछे गये पाठ्यक्रमानुसार प्रयोगात्मक व व्यावहारिक ज्ञान पर आधारित आंतरिक प्रश्न औरंगाबाद शहर. बिहार इंटरमीडिएट शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत इंटरमीडिएट सेंटअप टेस्ट की प्रायोगिक परीक्षा दूसरे दिन पूर्णतः अनुशासित एवं पारदर्शी माहौल में संपन्न हुई. शनिवार को जीवविज्ञान, मनोविज्ञान एवं भूगोल विषयों की सैद्धांतिक एवं आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. प्रायोगिक परीक्षा में विषयवार परीक्षकों द्वारा विद्यार्थियों से पाठ्यक्रमानुसार प्रयोगात्मक एवं व्यावहारिक ज्ञान पर आधारित आंतरिक प्रश्न पूछे गये. जीव विज्ञान के प्रयोगों में विद्यार्थियों के प्रयोगशाला कौशल, उपकरणों का संचालन, स्लाइड तैयार करना, अवलोकन प्रस्तुत करना तथा संबंधित वैज्ञानिक सिद्धांतों की समझ का मूल्यांकन किया गया. मनोविज्ञान विषय में परीक्षकों द्वारा विभिन्न मनोवैज्ञानिक परीक्षणों, व्यवहार विश्लेषण, मानसिक प्रक्रियाओं तथा प्रयोगात्मक रिपोर्ट निर्माण संबंधित प्रश्न पूछे गये. भूगोल विषय के अंतर्गत विद्यार्थियों की मानचित्र अध्ययन क्षमता, सर्वेक्षण संबंधित प्रयोग, भौगोलिक उपकरणों का उपयोग तथा व्यावहारिक विवेचन पर विशेष ध्यान दिया गया. प्रधानाध्यापक डॉ राकेश कुमार एवं परीक्षा नियंत्रक निरंजय कुमार ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्राप्त मार्ग निर्देशिका के आलोक में प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा के दौरान प्रयोगशालाओं एवं कक्षों मंर आवश्यक संसाधन, प्रयोग सामग्री, उपकरण, उत्तरपुस्तिकाएं, उपस्थिति पत्रक तथा संबंधित अभिलेखों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. विद्यार्थियों को परीक्षा देने में कहीं भी किसी प्रकार की बाधा न हो, इसके लिए परीक्षा केंद्र प्रशासन ने पूर्व से ही उचित तैयारी की थी. केंद्र अधीक्षक एवं प्रधानाध्यापक डॉ राकेश कुमार एवं परीक्षा नियंत्रक निरंजय कुमार तथा संयुक्त परीक्षा नियंत्रक शिवम कुमार ने निरीक्षण करते हुए वरीय पदाधिकारी को प्रतिवेदन समर्पित किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित परीक्षकों से परीक्षा संचालन की स्थिति, मूल्यांकन प्रक्रिया, प्रतिदिन रखे जाने वाले अभिलेखों, अनुशासन व्यवस्था तथा परीक्षा आचार संहिता के अनुपालन की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी परीक्षाएं बिहार इंटरमीडिएट शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप ही संचालित हों. परीक्षा नियंत्रक निरंजय कुमार ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित परीक्षार्थियों की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि सभी विद्यार्थी निर्धारित समय पर उपस्थित थे तथा परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संचालित हो रही थी. किसी भी प्रकार की अनियमितता, गड़बड़ी या व्यवधान की सूचना प्राप्त नहीं हुई. परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने में विद्यालय शैक्षणिक स्टाफ, प्रायोगिक परीक्षक एवं अन्य सहयोगी कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस मौके पर शिवम कुमार, संजय मेहता, धर्मेंद्र कुमार, गौतम जायसवाल, सुशील कुमार, अजीत कुमार गौतम, रवि रंजन कुमार, आलोक कुमार सिंह, अरुण कुमार राय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel