हसपुरा.
हसपुरा हाइस्कूल के बड़ी फिल्ड में एक कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ रूद्र फाउंडेशन के संस्थापक राधेश्याम पांडेय की श्रद्धांजलि से की गयी. समारोह में शामिल तमाम लोगों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इसके बाद एनएसएसटी स्कूल के बच्चों ने बिहार लोकगीत पर शानदार नृत्य एवं ब्लड पर आधारित नुकड़ नाटक की प्रस्तुति दी. रक्तदान जिला स्तरीय कमेटी ने भारत के अनेक शहरों से आये रक्तवीरों व संस्थानों को प्रशस्तिपत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. साथ ही कमेटी के क्षेत्रीय रक्तवीरों को भी सम्मानित किया गया. भूली ब्लड डोनेट टीम धनबाद, दिनकर सेवा दल बेगूसराय, सूर्यकला रामजी फाउंडेशन बेगूसराय, श्याम सेवा समिति पटना सहित अनेकों संस्थाओं को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह उपरांत मां ब्लड बैंक पटना की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 21 रक्तवीरों नें अपना ब्लड डोनेट किया. मौके पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रणविजय कुमार ने ऐसे आयोजन पर आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तवीर कमेटी समाज हित में बेहतर कार्य कर रही है. मुख्य अतिथि सरपंच डॉली ने कहा इस तरह के आयोजन से उन्हें गर्व होती है कि रक्तवीर सचमुच में भगवान हैं, जिन्होंने ब्लड देकर कई लोगों की जान बचायी. सुधीर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. सजन सिंह, मुखिया पम्मी कुमारी, प्रतिनिधि ओम चौधरी, धर्मवीर भारती, राजू कुमार, राजेश पटेल सहित अन्य लोग मौजूद थे. कमेटी के अध्यक्ष राजू भारती, सचिव अनीश केशरी, शहबाज मिन्हाज, प्रिन्स शौंडिक, राणा यादव, पप्पू यादव, अंकित पटेल, जयप्रकाश, विवेक गुप्ता,संजय चौधरी, मो एकलाख खां, विजेता पटेल सहित सभी सदस्यों ने भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

