कुटुंबा.
प्रखंड क्षेत्र के पल्स टू हाइस्कूल महराजगंज में सोमवार को समान समारोह आयोजित कर रिटायर्ड शिक्षक वीरेंद्र राय को विदाई दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता हेडमास्टर अभय कुमार राय व संचालन शिक्षक मनोज कुमार पांडेय ने किया. मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षक के जिला सचिव अमिताभ रंजन ने कहा शिक्षा सेवा मनुष्य के लिए सौभाग्य की बात है. सभ्य समाज में शिक्षक का कद सबसे उंचा होता है. वे कभी रिटायर्ड नहीं होते है. निरंतर उनकी सेवा चलती रहती है. उन्होंने कहा कि श्री राय शिक्षक समुदाय के लिए रत्न समान हैं. शिक्षको को इनसे सीख लेने की जरूरत है. हेडमास्टर ने रिटायर्ड शिक्षक के व्यक्तिव की सराहना की. इस दौरान पल्स टू-हाई स्कूल कुटुंबा के हेडमास्टर डॉ रामकिशोर, गंगहर के हेडमास्टर राजेश कुमार पाठक व डुमरी के हेडमास्टर धंनजय कुमार ने भी रिटायर्ड शिक्षक वीरेंद्र राय के कार्यकाल को सराहनीय बताया. शिक्षको ने कहा कि वे मूल रूप से संस्कृत विषय के शिक्षक थे, पर बच्चो को प्रभावी तौर पर हिन्दी और सोशल साइंस विषय भी पढ़ाते थे. अवकाश प्राप्त शिक्षक ने कहा कि प्रखंड के दक्षिणी छोर स्थित झारखंड बोर्डर एरिया के विद्यालय मे मुझे कभी भी किसी तरह की परशानी नही हुई. विद्यालय के बच्चो और उनके अभिभावक को व्यवहार बहुत हीं नेक लगा. कार्यक्रम में हेडमास्टर को अंग-वस्त्र व अन्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक रामनरेश राम, सत्यनारायण रजक, दिलीप कुमार मिश्र, रंजीत कुमार यादव, अनुपमा कुमारी, चंदन कुमार, दिलीप कुमार पाठक, स्नेहा, रजिया कमर, सहैल अख्तर आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है