औरंगाबाद ग्रामीण.
रिसियप थाना क्षेत्र के रिसियप बाजार में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल शिक्षक की पहचान रिसियप बाजार स्थित शिव मंदिर निवासी राहुल रंजन के रूप में हुई है. शनिवार की दोपहर ढाई बजे सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल शिक्षक राहुल रंजन ने बताया कि वह मध्य विद्यालय अंजनिया में शिक्षक के पद पदस्थापित है. शनिवार की दोपहर वह विद्यालय से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान रिसियप बाजार के समीप अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी. इसके बाद शिक्षक राहुल रंजन सड़क पर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों की डर से कार चालक भागने का प्रयास किया और दुबारा शिक्षक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों ने शिक्षक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है