नशा मुक्ति विषय पर निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन औरंगाबाद शहर. नशा मुक्ति दिवस पर बारुण प्रखंड के राजकीयकृत देवबंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुंदरगंज में नशा मुक्ति विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय परिसर व समाज में नशामुक्त वातावरण को बढ़ावा देना, विद्यार्थियों में नशा विरोधी जागरूकता विकसित करना व उन्हें नशा उन्मूलन के सामाजिक अभियान से जोड़ना था. जूनियर रेडक्रॉस के जिला काउंसलर व सचिव तथा इस कार्यक्रम के संयोजक निरंजय कुमार ने बताया कि मद्य निषेध व शिक्षा विभाग पटना द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में नशा मुक्ति दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में नवम, दशम, 11वीं 12वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया. यह कार्यक्रम विद्यालय प्रशासन व शिक्षक-शिक्षिकाओं के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. विद्यार्थियों को नशामुक्त समाज : युवा पीढ़ी की भूमिका, नशा के दुष्परिणाम व समाधान तथा स्वस्थ जीवन के लिए नशा से दूरी जैसे उप विषय प्रदान किये गये. प्रतिभागियों ने अपने विचारों को सशक्त, तथ्यपरक व प्रेरणादायी रूप में प्रस्तुत किया, जिससे उनके तार्किक व रचनात्मक कौशल का परिचय मिला. कार्यक्रम का संचालन जूनियर रेडक्रॉस के जिला काउंसलर निरंजय कुमार ने किया. प्रधानाध्यापक डॉ राकेश कुमार ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशामुक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी ही समाज का भविष्य है और नशा जैसी कुरीतियों से पूर्णतः दूर रहकर ही वे राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को नशा विरोधी अभियान को अपने जीवन का संकल्प बनाने का आह्वान किया. विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों व विद्यालय कर्मियों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलायी गयी. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के माध्यम से सभी ने नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाने व समाज को स्वस्थ एवं सुरक्षित बनाने का संकल्प व्यक्त किया. कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता का मूल्यांकन विद्यालय की गठित विशेषज्ञ समिति के सदस्यों शिवम कुमार, आलोक कुमार, अजीत शरण व विक्रम कुमार द्वारा किया गया. कार्यक्रम में रवि रंजन कुमार, गौतम जायसवाल, अरुण कुमार, अमित कुमार, हरिप्रपण शर्मा, सुशील कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि लक्ष्मी कुमारी को प्रथम, मिथिलेश कुमार को द्वितीय व कायनात परवीन को तृतीय घोषित करते हुए सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त आकाश कुमार, रिया कुमारी व नौशीन नाज को विशेष पुरस्कार दिया गया. नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थी समुदाय में नशा विरोधी जागरूकता बढ़ाने, सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने तथा स्वस्थ एवं सकारात्मक वातावरण स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायी पहल साबित हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

