देव शयनी एकादशी पर मंदिरों में रही भक्तों की भीड़ औरंगाबाद ग्रामीण. जिले का महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल विष्णु धाम के प्रांगण में देव शयनी एकादशी के मौके पर विशेष पूजा-अर्चना की गयी. पुण्यदायिनी बटाने व मोक्षदायिनी पुनपुन के पावन संगम तट पर अवस्थित विष्णु धाम सनातनी परंपरा का तीर्थ स्थल है. देव शयनी एकादशी के मौके पर विष्णु धाम के महंत बालकांड ब्रह्मचारी के नेतृत्व में विष्णु धाम व सभी अन्य मंदिरों में पंचोपचार विधि से विशेष पूजा की गयी. तत्पश्चात देव शयनी एकादशी के बारे में बताया गया कि आज से भगवान विष्णु चार माह के लिए क्षीरसागर में विश्राम करने के लिए चले जाते हैं. इस चार माह में जो वैष्णव परंपरा के मानने वाले लोग हैं, उनके लिए कुछ कठोर नियमों का पालन करना होता है. उन्होंने बताया कि आज के दिन जो श्रद्धालु विष्णु धाम में दर्शन व पूजा-पाठ करता है, उसे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि हरि शयनी एकादशी पर जो भी भक्त भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करते हैं, उन पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

