9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र व राज्य के संयुक्त प्रयास से महिलाओं का हो रहा सामाजिक व आर्थिक विकास

बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का हुआ शुभारंभ

बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का हुआ शुभारंभ औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित टाउन हॉल में बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के शुभारंभ को लेकर राज्यव्यापी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. इस दौरान नगर भवन में डीएम श्रीकांत शास्त्री सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में जीविका समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं. प्रधानमंत्री द्वारा कुल 105 करोड़ की राशि जीविका निधि में अंतरण किया गया. यह राशि राज्य के विभिन्न जीविका समूहों को सुदृढ़ आधार प्रदान करेगी, जिसके फलस्वरूप महिलाओं की आत्मनिर्भरता, आर्थिक सशक्तिकरण तथा नारी स्वावलंबन की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति होगी. यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के नए अवसर उत्पन्न करेगी तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में सहायक सिद्ध होगी. कार्यक्रम के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन भी लाइव प्रसारित किया गया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि जीविका समूह ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन लाने का माध्यम बन रहे हैं. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस निधि से जुड़कर महिलाएं न केवल अपने परिवार बल्कि समाज एवं राष्ट्र के विकास में भी सक्रिय योगदान देंगी. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. जीविका समूहों के माध्यम से महिलाओं को संगठित कर उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है. इस योजना के अंतर्गत दी गई राशि महिला समूहों को और मजबूत बनाएगी तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई गति प्रदान करेगी. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका समूह की महिलाएं आज अपने आत्मविश्वास और परिश्रम के बल पर नये आयाम स्थापित कर रही हैं. केंद्र एवं राज्य सरकार की संयुक्त पहल से महिलाओं को नई संभावनाओं का मार्ग प्राप्त होगा, जिससे उनका सामाजिक-आर्थिक विकास सुनिश्चित होगा. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता (आपदा) उपेंद्र पंडित, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इख्तेखार अहमद, एसडीपीजीआरओ धर्मेंद्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अविनाश प्रकाश, वरीय उप समाहर्ता रितेश कुमार यादव तथा डीपीएम जीविका बेबी प्रिया सहित अन्य वरीय पदाधिकारी, जीविका परियोजना से जुड़े कार्मी एवं बड़ी संख्या में जीविका समूह की महिलाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel