30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के औरंगाबाद में कनकने पानी भरे गड्ढे में गिरा दुकानदार, ठंड में सिकुड़कर हो गयी मौत

Bihar News: औरंगाबाद में दुकान से लौटने के दौरान एक दुकानदार पानी भरे गड्ढे में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. जानिए क्या है पूरा मामला...

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar News: औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र के मोमिनपुर गांव में घर के पास ही पानी भरे गड्ढे में गिरने से एक 40 वर्षीय किराना व्यवसायी की मौत हो गई. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी मो शम्स तबरेज के रूप में हुई है. वह अपने दुकान को बंद करके कड़ाके की ठंड के बीच पैदल आ रहा था. गड्ढे में गिरने के बाद ठंडे पानी में उसकी तबीयत इस कदर बिगड़ी की उसकी जान चली गयी. परिजनों में कोहराम मचा है.

दुकान बंद करके लौटने के दौरान गड्ढे में गिरा

सदर अस्पताल में शव लेकर पोस्टमार्टम कराने पहुंचे उसके परिजनों ने बताया कि मृतक शम्स तबरेज गांव में ही किराना दुकान चलाया करता था और उसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. मंगलवार की रात दुकान बंद कर वह पैदल अपने घर जा रहा था. इसी दौरान घर के समीप अचानक पानी भरे गड्ढे में गिरकर घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पता चला कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने व्यवसायी का नब्ज टोटलते ही मृत घोषित कर दिया.

ALSO READ: बिहार में सड़क पर धू-धू कर जली बाइक का Live Video देखिए, युवक ने कूदकर बचायी अपनी जान

हृदय गति रूकने से मौत

जानकारी मिली कि परिजनों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही शव को घर लेकर चले गए. पता चला कि मृतक शम्स तबरेज के तीन बच्चे है. वैसे घटना के पीछे हृदय गति रुकने से भी मौत की आशंका जताई जा रही है. घटना के संबंधित जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ उदय कुमार ने बताया कि हृदय गति रुकने से शम्स तबरेज की मौत हुई है.

वीडियो – रिपोर्टर मनीष राज सिंघम

ठंडे पानी ने ले ली जान?

डॉक्टर ने बताया कि इन दिनों ठंड बहुत ज्यादा है और परिजनों के मुताबिक गड्ढा पांच फीट गहरा था. गड्ढे में पानी भरा हुआ था. पानी का तापमान कम होने के कारण शम्स ठंड से सिकुड़ गया होगा और हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गयी होगी. अगर परिजन पोस्टमार्टम कराते तो मौत के कारणों का पता चल सकता था. इधर घटना के बाद से परिजनों में शोक व्याप्त है.

(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel