25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंझौली में सतचंडी महायज्ञ के लिए निकली शोभा यात्रा

प्रखंड क्षेत्र के मंझौली गांव में बुधवार को कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय सतचंडी महायज्ञ का आगाज हुआ

फोटो कैप्शन- अंबा. प्रखंड क्षेत्र के मंझौली गांव में बुधवार को कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय सतचंडी महायज्ञ का आगाज हुआ. गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. याज्ञीय अनुष्ठान में सैकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर गांव से बटाने नदी तट पहुंचे. वहां विधिवत गंगा पूजन कर कलश जल उठाया. इस दौरान महिला श्रद्धालुओं के भक्ति गीत व आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. महायज्ञ समिति के पूर्व पंचायत समिति सदस्य योगेंन्द्र पासवान ने बताया कि उक्त गांव के नवनिर्मित मंदिर में ग्राम देवी की स्थापना की जानी है. इसे लेकर श्री श्री 108 जगदगुरु गोविंदाचार्य जी स्वामी महाराज के सानिध्य में नौ दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया गया है. गुरुवार को मंडप प्रवेश, अग्नि मंथन के साथ प्रतिमा का अधिवास होगा. 22 मई को देव दर्शन के लिउ मां देवी की प्रतिमा का नगर भ्रमण और शोषाधीवास व 23 मई को प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञ की पूर्णाहुति, विदाई और अंत में भव्य भंडारे के साथ महायज्ञ की समापन होगा. इसके लिए आयोजन समिति द्वारा पहले से सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. महायज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार की रात से जाने-माने प्रवचनकर्ता अनुराधा सरस्वती जी द्वारा प्रवचन किया जायेगा. यह कार्यक्रम 22 मई तक रात नौ से 12 बजे तक होगा. 25 मई को भव्य भक्ति जागरण का आयोजन कराया जाना है. नौ दिवसीय महायज्ञ के निर्विघ्न संचालन के लिए पूर्व पंसस के साथ-साथ पैक्स अध्यक्ष अभिजीत कुमार, मुखिया रवींद्र यादव, शिवकुमार सिंह, मिथिलेश सिंह, उपेंद्र सिंह, योगेंद्र पासवान, अजय पासवान, दूधेश्वर सिंह, जगदीप सिंह, दिलीप सिंह, भगवान सिंह, रणजीत सिंह, यशवंत कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, राम नारायण सिंह, बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह, अखिलेश यादव, रामपति यादव, रामनंदन पासवान, रंजीत भुइया, सरोज ठाकुर, त्रिपुरारि सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य ग्रामीणों को जिम्मेदारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel