रफीगंज.
रफीगंज प्रखंड के कियाखाप में दर्जनों घर में पानी घुसने से लोगों में आक्रोश उभर आया. प्रमिला देवी, कविता कुमारी, सुजीत कुमार, अरुण कुमार, महेंद्र चौधरी, प्रमोद चौधरी, गणेश यादव, कमलेश चौधरी, योगेंद्र मेहता, मुकेश कुमार सहित दर्जनों लोगों के घर में नाली के पानी का बहाव भी तेज हो गया. इससे गुस्साये लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ आक्रोश जताया. ग्रामीणों ने कहा कि मुखिया द्वारा आधा अधूरा कार्य करवाया गया जिससे पानी की निकासी नहीं हो सकी. गंदा पानी घर में घुस गया. बिना काम के ही पैसों की निकासी कर ली गयी. इसकी जांच होनी चाहिए. पंचायत समिति सदस्य पति सूरज चौधरी ने बताया कि इसमें उनका कोई लेना-देना नहीं है. मुखिया द्वारा कार्य कराया गया. वार्ड सदस्य ने भी कहा कि मुखिया ने ही कार्य कराया है. मुखिया प्रतिनिधि विनोद राठौड़ ने कहा कि पानी निकासी का कार्य शुरू कर दिया गया है. चार दिन के भीतर समस्या का समाधान हो जायेगा. मौके पर वार्ड सचिव लालू यादव, जितेंद्र चौधरी, मुन्ना यादव, सुधीर कुमार, हैदर खान, सुनील यादव,अंकित यादव, रंजन यादव,गीता देवी, जगमोहनी देवी,उत्तमा देवी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

